Viral Video: मासूम आंखों वाली नेपाली चायवाली हुई वायरल, प्यारे से लुक ने जीता यूजर्स…

0
Viral Video: मासूम आंखों वाली नेपाली चायवाली हुई वायरल, प्यारे से लुक ने जीता यूजर्स…
Viral Video: मासूम आंखों वाली नेपाली चायवाली हुई वायरल, प्यारे से लुक ने जीता यूजर्स का दिल

नेपाल की ये लड़की बेचती दिखी चाय

आज के समय में लोग ठेला लगाकर भी इतने ज्यादा फेमस हो रहे हैं कि इतने तो इंस्टा पर इंफ्लुएंसर्स भी नहीं होते हैं. कई लोगों का इस धंधे में क्रेज तो ऐसा है कि ये अपनी नौकरी को छोड़ सड़क पर ठेली लगाने के लिए पहुंच जाते हैं. ऐसा सिर्फ इंडिया में देखने को नहीं मिल रहा है बल्कि विदेशों में भी इसी लेवल का क्रेज देखने को मिल रहा है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण सोशल मीडिया सेंसेशन ‘डॉली चायवाला’ जो नागपुर की गलियों से निकलकर आज वर्ल्ड फेमस हो गया. ऐसा ही नेपाली लड़की इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है, जो बड़ी ही मासूमियत से लोगों को चाय सर्व कर रही है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक नेपाली महिला सड़क पर स्टॉल लगाकर चाय बनाते नजर आ रही है. हालांकि लोगों का ध्यान उसके चाय से ज्यादा उसकी खूबसूरती और मुस्कान पर जा रहा है. सीधे शब्दों में कहे तो महिला की सादगी और सुंदरता लोगों का दिल जीत रही है. यही कारण है कि लोग इस वीडियो को सिर्फ देख नहीं रहे हैं बल्कि जमकर एकदूसरे के साथ शेयर भी कर रहे हैं और ये क्लिप लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला हल्के नीले रंग का सूट और सफेद दुपट्टा पहनकर चाय बनाकर अपने ग्राहकों को सर्व कर रही है. उसके बाल छोटे हैं और उसके माथे पर छोटी लटें और हल्की लिपस्टिक…महिला के लुक को और ज्यादा प्यारा बना रहे हैं. अगर सीधे शब्दों में कहे तो उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि मानों कोई गुड़िया बोतल में रखी गर्मा-गर्म चाय को कप में डालकर ग्राहकों को सर्व कर रही है.

इस वीडियो को इंस्टा पर nepal_beautiful_country_in_the नाम के अकाउंट द्वारा साझा किया गया है. जिसे देखने के बाद लोग इस पर दिलचस्प कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये लड़की कितनी ज्यादा खूबसूरत है. वहीं दूसरे ने लिखा कि नेपाली लड़की का ये वीडियो सच में बड़ा प्यारा है. इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तेंदुए की गलती का फायदा उठाना चाहता था लकड़बग्घा, फिर बिग कैट ने दिखाई अपनी फुर्ती और…| *देव पब्लिक स्कूल एवं डी.पी.एस. प्राइमरी बालाजी जशपुर में स्वतंत्रता दिवस…- भारत संपर्क| परिजनों ने दोगुनी उम्र के लड़के से किया रिश्ता पक्का, युवती ने भागकर की टीच… – भारत संपर्क| वोट चोरी Vs माफी-हलफनामा… बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी और चुनाव आयोग…| 7 छक्के-10 चौके और 306 का स्ट्राइक रेट, शतक नहीं हुआ लेकिन माधव ने मार-मार … – भारत संपर्क