Viral Video: मंदिर के बाहर कपल ने की ऐसी हरकत, देख भड़क गई बूढ़ी अम्मा

0
Viral Video: मंदिर के बाहर कपल ने की ऐसी हरकत, देख भड़क गई बूढ़ी अम्मा
Viral Video: मंदिर के बाहर कपल ने की ऐसी हरकत, देख भड़क गई बूढ़ी अम्मा

कपल की हरकत पर भड़की बूढ़ी अम्माImage Credit source: Instagram/@hey_arti_01

उत्तर प्रदेश के वृंदावन में स्थित प्रसिद्ध प्रेम मंदिर के बाहर रील बनाते एक कपल का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक बूढ़ी अम्मा कपल की हरकतों पर आपत्ति जताते हुए उन्हें लताड़ लगाते हुए दिखाई देती हैं. इस घटना ने एक बार फिर सार्वजनिक स्थलों पर सोशल मीडिया कंटेंट बनाने के बढ़ते चलन और उसके सामाजिक प्रभावों पर नई बहस छेड़ दी है.

वायरल हो रहे वीडियो में पीले कपड़ों में एक कपल प्रेम मंदिर के सामने खड़ा नजर आ रहा है. इस दौरान शख्स घुटनों के बल बैठकर पहले अपनी पत्नी के पांव छूता है, फिर हंसते हुए उसे गले लगा लेता है. यह वीडियो देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कपल मंदिर के बाहर रील फिल्मा रहा था. लेकिन तभी एक बुजुर्ग अम्मा की उन पर नजर पड़ जाती है, और वह घोर आपत्ति जताते हुए कपल की क्लास लगा देती हैं.

दरअसल, बुजुर्ग महिला को कपल की हरकत जरा भी रास नहीं आई, और उन्होंने तुरंत वहीं पर उन्हें लताड़ना शुरू कर दिया. वीडियो में बूढ़ी अम्मा को यह कहते हुए सुना सकता है कि सारी बुद्धि खत्म हो गई तेरी. औरत के पैर में मत्था टेक रहा है. जब लड़के ने जवाब दिया, तो क्या हो गया? भड़की अम्मा ने कहा, अपनी औरत ही थोड़े होती है. मां भी होती है, बहन भी होती है. कुल मिलाकर महिला को भी अंदाजा हो गया था कि ये दोनों शायद रीलबाज हैं. ये भी देखें: Viral Video: ‘आम बेच रही या धमकी दे रही’, महिला के बेचने का अंदाज देख दंग रह गए लोग

वीडियो में नजर आने वाली लड़की ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @hey_arti_01 से यह वीडियो शेयर कर लोगों से पूछा, आप क्या सोचते हैं इस औरत के बारे में. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. ये भी देखें:Viral: हाथ से नहीं खा पाया विदेशी तो इंडियन मम्मी ने यूं खिलाया खाना, वीडियो ने जीता दिल

यहां देखिए वीडियो

एक यूजर ने कहा, हम तो अम्मा के सपोर्टर हैं भैया. उन्होंने कुछ भी गलत नहीं बोला. दूसरे यूजर ने कहा, मंदिरों के बाहर आजकल ये ड्रामा खूब देखने को मिल रहा है. एक अन्य यूजर ने लिखा, पांव छूना तो सिर्फ ड्रामा है, दोनों रीलबाज हैं. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, अम्मा ने बिल्कुल सही बोला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मानसून में सही तरीके से नहीं हो पाती है वैक्सिंग, तो अपनाएं ये टिप्स| RUHS PG Admission 2025 Registration: राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की घोषणा के अनुरूप पत्थलगांव में ऑडिटोरियम निर्माण हेतु 4 करोड़ रुपये… – भारत संपर्क न्यूज़ …| छत्तीसगढ़ में लॉजिस्टिक हब बनाने पर निजी निवेशकों को मिलेगा…- भारत संपर्क| वैभव सूर्यवंशी को ओपन चैलेंज, इंग्लैंड में एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे ने ऐसे … – भारत संपर्क