Viral Video: दूल्हे के दोस्त ने दिया ऐसा तोहफा, देख दुल्हन रह गई अवाक, लोग बोले- ऐसा…


दोस्त ने कपल को प्लेन टिकट गिफ्ट कियाImage Credit source: Instagram/@marathi_weddingz
शादी में दूल्हे के दोस्तों के दिए दिलचस्प और यादगार तोहफों के किस्से तो आपने सुने ही होंगे. सोशल मीडिया पर अब कुछ ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर नेटिजन्स कह रहे हैं कि ऐसे दोस्त किस्मत वालों को ही मिलते हैं.
जाहिर है, आप सोच रहे होंगे कि आखिर दोस्त ने ऐसा क्या गिफ्ट दिया कि इंटरनेट की जनता भी खुश हो गई. दरअसल, दूल्हे के दोस्त ने प्लेन टिकट देकर नए जोड़े को प्यारा सा सरप्राइज दिया. वाकई में यह एक यादगार तोहफा है, क्योंकि इससे कपल को हनीमून जाने का मौका मिलेगा, और वे जिंदगी की नई पारी की शुरुआत एक खूबसूरत यात्रा के साथ कर सकेंगे.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं, और दोस्त नीले रंग के रैप पैक में एक बड़ा-सा गिफ्ट लेकर आता है. शुरुआत में आपको लगेगा कि वो कपल की कोई तस्वीर होगी, लेकिन जैसे ही रैपर फटता है अंदर का सीन देखकर दूल्हा-दुल्हन ही नहीं, बल्कि वहां बैठे सभी मेहमान भी चौंक जाते हैं.
क्योंकि, दोस्त ने दूल्हा-दुल्हन के लिए मालदीव के लिए न सिर्फ प्लेन टिकट बुक करवाया था, बल्कि उनके ठहरने का भी इंतजाम कर दिया था. वीडियो में आप देखेंगे मेहमानों को खुश होकर यह सब कुछ बताने के बाद दोस्त दूल्हा और दुल्हन को कसकर गले लगा लेता है. ऐसा लगता है कि जैसे तीनों-एक-दूसरे को अच्छे से जानते हैं.
अब इस वीडियो को देखकर नेटिजन्स कह रहे हैं कि ऐसे दोस्त नसीब वालों को ही मिलते हैं, जो छोटी-छोटी खुशियों का भी पूरा ध्यान रखते हैं और उन्हें स्पेशल बनाने की कोशिश करते हैं. @marathi_weddingz इंस्टा हैंडल से शेयर हुई इस वीडियो क्लिप को अब तक 27 हजार लोगों ने लाइक किया है, वहीं कमेंट सेक्शन में दूल्हे के दोस्त की जमकर तारीफ कर रहे हैं.