Viral Video: महिला को परेशान कर रहा था शख्स, दो पंच में ही किया ढेर, लोग बोले- ‘ये तो…

0
Viral Video: महिला को परेशान कर रहा था शख्स, दो पंच में ही किया ढेर, लोग बोले- ‘ये तो…
Viral Video: महिला को परेशान कर रहा था शख्स, दो पंच में ही किया ढेर, लोग बोले- 'ये तो सुपरलेडी निकली'

दो पंच में शख्स को कर दिया ढेरImage Credit source: X/@Fights_bro

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक रूसी महिला का वीडियो खूब देखा जा रहा है. दरअसल, महिला को एक व्यक्ति लगातार किसी बात को लेकर परेशान कर रहा था. हालांकि, वीडियो में अगले ही पल महिला ने शख्स को ऐसा जोरदार सबक सिखाया कि वह जिंदगीभर किसी भी महिला को परेशान करने से पहले सौ बार जरूर सोचेगा. महिला दो ही पंच में शख्स को धूल चटा देती है. अब इस वीडियो को देखकर लोग महिला को ‘सुपरलेडी’ बता रहे हैं.

वायरल सीसीटीवी फुटेज देखकर एक बात तो तय है कि यह वीडियो मनचलों को परेशान कर सकता है. क्योंकि, महिला ने जिस तरह से शख्स को धोया, वह शायद ही इस सबक को भूलेगा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी बात को लेकर शख्स महिला को परेशान करना शुरू कर देता है. इस दौरान महिला काफी शांत होकर सबकुछ बर्दाश्त कर रही होती है. फिर दो अन्य लोग भी आकर शख्स को समझाने की कोशिश करते हैं. लेकिन लगता है कि रूसी महिला के सब्र का बांध अब टूट चुका था. क्योंकि, अगले ही पल वह शख्स को दो पंच मारकर उसे वहीं ढेर कर देती है और फिर वहां से चलती बनती है. ये भी देखें: सीरिया के राष्ट्रपति का कार कलेक्शन उड़ा देगा होश, सामने आया ये Video

महिला के दो पंच में बंदा ढेर

रूसी महिला की फुर्ती देखने लायक है, वहीं उसके अचानक से बदले रूप को देखकर वहां मौजूद अन्य लोग भी हक्के-बक्के रह जाते हैं. वीडियो यहीं पर खत्म हो जाता है. @Fights_bro एक्स हैंडल से वीडियो शेयर कर यूजर ने लिखा, रूसी महिला ने क्या नॉक आउट किया. पोस्ट को अब तक 15 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि कमेंट बॉक्स में लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई हुई है. ये भी देखें: फुटपाथ पर चल रही थी महिला, तभी जमीन में हुआ जोरदार धमाका और…

एक यूजर ने कमेंट किया, ये बंदी तो सुपरलेडी निकली. दो पंच में बंदा ढेर हो गया. दूसरे यूजर का कहना है, यह महिला ट्रेन्ड लगती है. उसने गजब की फुर्ती से बंदे को पंच मारा. एक अन्य यूजर ने लिखा, उसे लेडी मत कहो, वो क्वीन है. अब ये बंदा किसी लड़की को परेशान करने से पहले सौ बार सोचेगा. एक और यूजर ने कमेंट किया, बहन ने क्या घातक पंच मारा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

W,W,W… फाइनल में पाकिस्तानी बॉलर की हैट्रिक, Asia Cup से पहले अफगानिस्तान… – भारत संपर्क| विधायक सुशांत के प्रयासों से करोड़ों के विकास कार्यों को…- भारत संपर्क| जीएसटी के बदलावों से आम आदमी की बचत और देश में खपत दोनों…- भारत संपर्क| बिलासा ताल के पास से बड़ी मात्रा में अवैध कफ सिरप के साथ चार…- भारत संपर्क| Who is IPS Akhil Kumar: कौन हैं IPS अखिल कुमार? कानपुर में शुरू किया था ‘ऑपरेशन…