Viral Video: समंदर किनारे स्टंट करना रईसजादों को पड़ा भारी, ऐसी धंसी मर्सिडीज कि निकल…

0
Viral Video: समंदर किनारे स्टंट करना रईसजादों को पड़ा भारी, ऐसी धंसी मर्सिडीज कि निकल…
Viral Video: समंदर किनारे स्टंट करना रईसजादों को पड़ा भारी, ऐसी धंसी मर्सिडीज कि निकल गई सारी हीरोगिरी

डुमास बीच पर फंसी मर्सिडीज का वीडियो वायरलImage Credit source: X/@kathiyawadiii

गुजरात के सूरत में डुमास बीच पर अपनी महंगी मर्सिडीज कार से स्टंट (Dumas Beach) करना दो युवकों को महंगा पड़ गया. रोमांच के चक्कर में उनकी गाड़ी दलदली रेत में बुरी तरह धंस गई (Mercedes Stuck On Dumas Beach), जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और नेटिजन्स जमकर रईसजादों की मौज ले रहे हैं.

गाड़ियां सड़कों पर चलने के लिए बनाई जाती हैं, लेकिन कुछ लोग एडवेंचर के चक्कर में ऐसी हरकतें कर बैठतें हैं, जिससे वे खुद को भी मुसीबत में डाल लेते हैं. बीते दिनों सूरत में कुछ ऐसा ही हुआ, जहां कुछ लोग पुलिस की नजरों से बचते हुए अपनी एसयूवी लेकर डुमास बीच पहुंच गए, और फिर स्टंट करना शुरू कर दिया.

हालांकि, अगले ही पल उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी. रोमांच के लिए शुरू किया गया स्टंटबाजी के खेल देखते ही देखते एक बुरे सपने में बदल गया.

वायरल हो रहे वीडियो में फंसी हुई मर्सिडीज के पास दो लोगों को मायूस चेहरे के साथ खड़ा देखा जा सकता है. दोनों काफी असहाय लग रहे हैं, क्योंकि उनकी गाड़ी रेतीली मिट्टी में बुरी तरह धंसी हुई है, और वे उसे निकाल पाने में असमर्थ हैं. बता दें कि सुरक्षा और पर्यावरण संबंधी चिंताओं के कारण डुमास बीच में ड्राइविंग सख्त मना है, लेकिन ये लोग पुलिस की आंखों में धूल झोंककर इलाके में घुसने में कामयाब हो गए.

बताया जा रहा है कि कार डुमास बीच के किनारे पर खड़ी थी. जैसे ही पानी का एक ज्वार आया और फिर कम हुआ, गाड़ी मिट्टी में धंस गई. एसयूवी को अकेले निकाल पाना उनके बस की बात नहीं थी, इसलिए उनकी करतूत सबके सामने आ गई.

इस वीडियो को X (पहले ट्विटर) हैंडल @kathiyawadiii से शेयर करते हुए यूजर ने चुटकी लेते हुए कैप्शन में लिखा, सूरत के डुमास बीच पर एक मर्सिडीज घुटनों के बल फंस गई. लाख समझाने के बावजूद कार जिद पर अड़ी रही कि मैं तो गहरे पानी में जाना चाहती हूं. नेटिजन्स इस पोस्ट पर जमकर मौज ले रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो, समंदर किनारे गाड़ी से स्टंट करना पड़ गया भारी

एक यूजर ने टिप्पणी की, ऐसे मूर्खों के साथ यही होना चाहिए. इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, सारा मजा सिर्फ भैंसों को ही क्यों मिले? एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, रईसजादों को एडवेंचर महंगा पड़ गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तालापारा में अशांति फैलाने वालों पर सिविल लाइन पुलिस की बड़ी…- भारत संपर्क| चीन, पाकिस्तान या अमेरिका…. सबसे बड़ा दुश्मन किसे मानते हैं भारतीय, आ गई लेटेस्ट… – भारत संपर्क| Shilajit For Health: क्या बुजुर्ग भी शिलाजीत खा सकते हैं? जानें एक्सपर्ट की क्या…| सेकेंड हैंड फोन चोरी का है या नहीं, ऐसे करें चुटकियों में पता – भारत संपर्क| छेड़ोगे तो छोड़ूंगा नहीं…बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट से पहले दी टीम इं… – भारत संपर्क