Viral Video: 1954 में कुछ ऐसा था कुंभ मेले का नजारा, ऐतिहासिक दृश्य देख लोग बोले-…

0
Viral Video: 1954 में कुछ ऐसा था कुंभ मेले का नजारा, ऐतिहासिक दृश्य देख लोग बोले-…
Viral Video: 1954 में कुछ ऐसा था कुंभ मेले का नजारा, ऐतिहासिक दृश्य देख लोग बोले- 'हर-हर गंगे'

आजाद भारत का पहला कुंभ मेलाImage Credit source: Instagram/@p.suraj.pandey

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में ‘महाकुंभ 2025’ का 13 जनवरी से शुभारंभ हो चुका है, जो 26 फरवरी तक चलेगा. दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले में इस बार 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है. इस साल के महाकुंभ मेले की झलकियां तो आप देख ही रहे हैं, आइए अब आपको 70 साल पहले यानि 1954 में लगे आजाद भारत के पहले कुंभ मेले के दर्शन कराते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

महाकुंभ, आस्था-अध्यात्म और संस्कृति का महासंगम है. दुनिया भर से श्रद्धालु एक महीने के लिए प्रयागराज आते हैं और त्रिवेणी संगम तट पर डुबकी लगाकर अपनी आस्था प्रकट करते हैं. फिलहाल, इस प्राचीन परंपरा से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो 70 वर्ष पुराना बताया जा रहा है. इसमें 1954 में लगे कुंभ मेले की झलकियां दिखाई गई हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में तत्कालीन मुख्यमंत्री गोविंद वल्लभ पंथ को नाव की सवारी करते हुए खुद एक-एक जगह का मुआयना करते हुए देखा जा सकता है. वहीं, देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू भी खुद कुंभ मेले का जायजा ले रहे हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि भीड़ को संभालने के लिए पुलिस घोड़ों पर गश्त कर रही है और सभी अखाड़े शान से मेले में शामिल हो रहे हैं. तब लगभग एक करोड़ श्रद्धालु जुटे थे. व्यवस्थाएं सीमित होने के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं थी. ये भी देखें: Mahakumbh 2025: आप इतनी सुंदर हैं, साध्वी क्यों बनीं? महिला का जवाब वायरल

इस वीडियो को @p.suraj.pandey इंस्टा हैंडल से पंडित सूरज पांडे नाम के यूजर ने शेयर किया है. प्रयागराज के त्रिवेणी संगम तट पर तब आजाद भारत में पहली बार कुंभ का आयोजन हुआ था, जिसमें यूपी सरकार और भारत सरकार ने इसे कामयाब बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. इस वीडियो पर नेटिजन्स जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं. लोग कमेंट बॉक्स में हर-हर गंगे, जय श्री राम, हर-हर महादेव लिखकर खुशी जाहिर कर रहे हैं. ये भी देखें: महाकुंभ 2025: बाबा से यूट्यूबर ने पूछ लिया ऐसा सवाल, चिमटा से मारते हुए पंडाल से निकाला; वीडियो हुआ वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘नारायण’ की हुई 3 साल की ‘लक्ष्मी’, 7 फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधे; 3 दि… – भारत संपर्क| *200 खिलाड़ियों ने रणजीता स्टेडियम में दिखाया जौहर,नेहरु युवा केंद्र का…- भारत संपर्क| Jailer 2 Teaser: गोवा के शांत समुद्र में तुफान लाए थलाइवा रजनीकांत, फुल ऑन एक्शन… – भारत संपर्क| सुबह लिया संन्यास, शाम को पलट गया, पाकिस्तानी गेंदबाज ने पिटवाई अपनी भद्द – भारत संपर्क| जयपुर की वो जगह, जहां मिलता है भारत के हर कोने का खाना; मसाले से है कनेक्शन – भारत संपर्क