Viral Video: नन्हे हाथी को मेंढक ने बुरी तरह डराया, देखने लायक है जानवर का रिएक्शन

0
Viral Video: नन्हे हाथी को मेंढक ने बुरी तरह डराया, देखने लायक है जानवर का रिएक्शन
Viral Video: नन्हे हाथी को मेंढक ने बुरी तरह डराया, देखने लायक है जानवर का रिएक्शन

मेंढक से डर गया नन्हा हाथीImage Credit source: Instagram/@rajamannai_memories

सोशल मीडिया की ‘दुनिया’ में इन दिनों एक दिल छू लेने वाला वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इसमें एक नन्हा हाथी नहाते समय एक मेंढक को देखकर ऐसे रिएक्ट करता है कि देखने वाले भी मंत्रमुग्ध रह जाते हैं. कुछ नेटिजन्स ने इसे नन्हे हाथी का डर बताया, तो कुछ ने छोटे जीव के प्रति उसकी परवाह. इस वीडियो ने लाखों दिलों को दिल जीत लिया है.

हाथी को जंगल का ‘जेंटलमैन’ कहा जाता है, क्योंकि ये अपनी शांत प्रकृति के लिए जाने जाते हैं. खासकर उनके बच्चे अक्सर मस्ती में डूबे रहते हैं. हालांकि, कभी-कभी ये विशाल प्राणी भी छोटे से छोटे जीव से सहम जाते हैं, जैसा कि वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि एक नन्हा हाथी मजे से शॉवर ले रहा है. हाथी अपनी सूंड को हवा में उठाकर बताता है कि वह गुनगुनी धूप में पानी का कितना आनंद ले रहा है. इसी दौरान एक मेंढक फुदकता हुआ उसके पास आता है, जिसे देखते ही हाथी ने जिस तरह से रिएक्ट किया, वो वाकई में देखने लायक है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी मेंढक को देखकर तुरंत रुक जाता है और एक कदम पीछे हट जाता है, मानो हल्का-सा डर लग गया हो. लेकिन इस घबराहट के साथ ही उस पल में हाथी के मन में मेंढक को कोई नुकसान न पहुंचाने की चिंता भी साफ झलकती है. ये भी देखें: Viral: लापरवाही पड़ सकती थी भारी! मुंबई मेट्रो में यूं बची बच्चे की जान; CCTV में कैद हुई पूरी घटना

यहां देखिए वीडियो,

इस बेहद क्यूट वीडियो को इंस्टाग्राम पर @rajamannai_memories नामक पेज पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 9 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं, नन्हे हाथी की मासूमियत पर नेटिजन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. ये भी देखें: ये भी देखें: Viral Video: 24 कैरेट सोने से बना है इंदौर का ये बंगला! वॉश बेसिन से स्विच तक सब कुछ है गोल्ड का

एक यूजर ने लिखा, वह डरा नहीं, बल्कि उसने छोटे-से जीव की परवाह की. दूसरे यूजर ने कहा, नन्हे हाथी को इस बात की चिंता थी कि कहीं मेंढक उसके पैरों के नीचे न आ जाए. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, हाथी संवेदनशील प्राणी हैं. ये भी देखें:Viral Video: डॉक्टर नहीं, ये तो फरिश्ता है! बच्ची का दर्द ऐसे किया छूमंतर देख आंखें फटी रह जाएंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शादी तय हुई तो एक्स बॉयफ्रेंड हुआ नाराज, रिश्ता तुड़वाने के लिए कर दी ऐसी श… – भारत संपर्क| तेजस्वी यादव का चुनाव आयोग पर बड़ा हमला, दागे 5 सवाल, बोले-‘मिस्टर इंडिया…| वो 5 हरे पत्ते जिन्हें सूंघने भर से सिरदर्द हो जाता है कम, घर में लगा लें इनके…| रानी चटर्जी का डांस देख आम्रपाली ने कहा ‘आवतनी’, वीडियो देखकर फैंस भी बोले-आप तो… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 काउंसलिंग जल्द होगी शुरू, नीट दोबारा परीक्षा का फैसला डबल बेंच ने…