Viral Video: खेल दिखाकर जाजूगरनी बन रही थी बेटी, सामने से पापा ने ऐसे किया खेल खत्म


पिता के सामने बेटी ने दिखाया जादू Image Credit source: Social Media
बच्चों से जुड़े वीडियो ऐसे होते हैं, जो लोगों के बीच आते ही छा जाते हैं. इन वीडियोज की सबसे अच्छी चीज ये होती है कि लोग इन्हें सिर्फ देखते नहीं है बल्कि अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जमकर शेयर भी करते हैं. यही कारण है कि बच्चों से जुड़े कंटेंट लोगों के बीच आते ही छा जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां एक बच्ची अपने परिवार वालों को जादू दिखा रही थी. जिसे उसके पापा ने पकड़ लिया और जब ये क्लिप लोगों के बीच चर्चा में आई तो हर किसी हंसी छूट गई.
जादू का खेल ऐसा होता है, जिसे हर कोई पसंद करता है. यहां कलाकार अपने हाथों की सफाई ऐसे दिखाते हैं कि देखने के बाद लोग एकदम से सोच में पड़ जाते हैं. हालांकि कई बार जादू की ट्रिक पकड़ी भी जाती है. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक बच्ची अपने पापा को कांच के बोतल और मोमबत्ती का जादू दिखा रही होती है. हालांकि अंत में उसी के साथ खेल हो जाता है और लोग इसे देखकर अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में दिख रहा है कि टेबल पर एक कांच की बोतल रखी हुई है और उसके पीछे की साइड एक मोमबत्ती रखी हुई है. जिसे वो जलाती है और उसके अंदर फिर पानी डालना शुरू करती है. जिसे देखकर ऐसा लगता है कि मोमबत्ती बोतल के अंदर और पानी उसका कुछ नहीं बिगाड़ पा रही है, जिस कारण मोमबत्ती आराम से जल रही है. हालांकि इस चाल को उसके पिताजी समझ जाते हैं, जिसके बाद वो बोतल हटा देते हैं और बच्ची खेल यही खत्म हो जाता है.
इस वीडियो को इंस्टा पर dhairavisingh नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे हजारों लोग लाइक कर चुके हैं तो वहीं लाखों लोग देख चुके हैं और इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि बिटिया का खेल तो अच्छा लेकिन पापा ने बिगाड़ ने दिया. वहीं दूसरे ने लिखा कि यहां पापा ने बेटी की सारी मेहनत खराब कर दी. एक अन्य ने लिखा कि अब ये लड़की जादू नहीं दिखाएगी.