Viral Video: किचन से आ रही थी आवाज, पति ने जैसे ही दरवाजा खोला, कुछ ऐसा दिखा अंदर का…

0
Viral Video: किचन से आ रही थी आवाज, पति ने जैसे ही दरवाजा खोला, कुछ ऐसा दिखा अंदर का…
Viral Video: किचन से आ रही थी आवाज, पति ने जैसे ही दरवाजा खोला, कुछ ऐसा दिखा अंदर का नजारा

महिला ने किचन में किया जबरदस्त डांस

सोशल मीडिया पर कई बार हम लोगों को ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं. जो दिखने में काफी ज्यादा क्यूट होते हैं और इसे लोग एकदूसरे के साथ जमकर शेयर करते हैं. ऐसा ही एक डांस वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जहां एक महिला किचन में खाना बनाते-बनाते डांस करती हुई नजर आ रही है और मजे से डांस भी कर रही है. इस दौरान उसका पति आता है और खाना बनाने के ऊपर ध्यान देने को कहता है. लेकिन बावजूद इसके वो डांस करती रहती है और स्वीट तरीके से जवाब देती है.

क्लिप में नजर आ रहा है कि महिला किचन के भीतर मजे से डांस करती हुई नजर आ रही है. मजे की बात तो ये है कि इस दौरान वो पूरी शिद्दत के साथ घर का खाना बना रही होती है. इस दौरान उसका पति आकर खाना बनाने को लेकर ध्यान देने को कहता है, लेकिन बावजूद इसके वो डांस करती रहती है और अंत में हारकर वहां से उसका पति निकल जाता है. इस वीडियो में महिला जिस तरीके से नाचती है, लोगों को ये अंदाज काफी ज्यादा पसंद आ रहा है और लोग इसे जमकर एकदूसरे के साथ शेयर करते नजर आ रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं एक महिला बंद कमरे में मजे से डांस करते हुए दिखाई और इसी दौरान उसका पति आ जाता है और खाना बनाने को कहता है, लेकिन बावजूद इसके वो मजे से डांस करती रहती है, लेकिन वो उसकी बात को सुनती ही नहीं है और मजे से वहां डांस करती रहती है. हालांकि इस दौरान उसे अपने काम का भी पूरा ध्यान रखती है और बीच-बीच में सब्जी चलाती रहती है.

इस वीडियो को इंस्टा पर miss_sheetu_16 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे हजारों लोग लाइक कर चुके हैं तो वहीं लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया इस पर दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई बंदा किस्मत वाली है कि इतनी क्यूट बीवी मिली है. वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि लड़की बी लाइक खाना तो बनता रहेगा डांस पहले कर लेते हैं. एक अन्य ने लिखा कि इस महिला ने क्या जबरदस्त डांस किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपना टाइम आएगा, धैर्य रखें हर हिसाब होगा… ऑडियो मैसेज में शेख हसीना का यूनुस सरकार… – भारत संपर्क| टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर किस्मत मेहरबान, नीतीश रेड्डी की चोट ने दिया एक … – भारत संपर्क| आयुष्मान में फर्जी क्लेम को रोकने कलेक्टर ने सीएमएचओ और…- भारत संपर्क| अधिकारियों और कर्मचारियों की कॉलोनी में लगेंगे सीसीटीवी…- भारत संपर्क| चुपके से वीडियो बनाने पर भड़के अक्षय कुमार, फैन बोला- जिस तरह से उन्होंने मेरा… – भारत संपर्क