VIRAL VIDEO: कुत्ते को बचाने के लिए जान से खेल गई महिला, ले लिया भालू से पंगा, फिर…


कुत्ते के लिए भालू से भिड़ गई महिलाImage Credit source: X/@IdiotsInCamera
जो लोग अपने पालतू जानवरों से प्यार करते हैं, वे उन्हें बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने के लिए भी सबसे ज्यादा तैयार रहते हैं. एक महिला ने भी अपने कुत्ते की जान बचाने के लिए जंगली भालू से भिड़कर कुछ ऐसा ही किया. पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका फुटेज अब इंटरनेट पर खूब तहलका मचा रहा है.
कहते हैं कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है. आज के जमाने में कोई भी किसी की मदद के लिए आगे नहीं आता, लेकिन वायरल हुई इस क्लिप को देखकर आपकी सोच बदल जाएगी, क्योंकि एक लड़की ने अपने पालतू कुत्ते को बचाने के लिए जंगली भालू से पंगा ले लिया.
ये भी पढ़ें
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला फोन पर बात करते हुए घर के पिछवाड़े में निकलती है, तभी उसकी नजर अपने पालतू कुत्ते पर तेजी से लपकते एक जंगली भालू पर पड़ती है. यह देखकर महिला अपनी जान की परवाह किए बगैर भालू के पीछे दौड़ पड़ती है और उसे कुत्ते से दूर भगाने की कोशिश करती है. लेकिन भालू के गुस्सैल रूप को देखकर डर भी जाती है. इसी दौरान शोर सुनकर महिला का पति भी दौड़ते हुए बाहर निकलता है और किसी तरह भालू को डराकर वहां से भगाता है.
यहां देखें वीडियो, जब कुत्ते के बचाने भालू से भिड़ गई महिला
She goes after the dog wow pic.twitter.com/Tw8FCgkghb
— Idiots Caught In Camera (@IdiotsInCamera) August 15, 2024
31 सेकंड की इस क्लिप को एक्स पर @IdiotsInCamera ने शेयर किया है, जिसे अब तक लगभग दो करोड़ बार देखा जा चुका है. इसके अलावा ढेरों लोगों ने कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, हे भगवान. उसने सचमुच में भालू के पीछे दौड़ लगा दी. वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट किया, लेकिन मेरी तो यह देखकर हंसी छूट गई कि जैसे ही कुत्ता घर के भीतर दाखिल हुआ महिला फौरन दरवाजा बंद कर लिया, जबकि पति बाहर ही था. एक अन्य यूजर ने लिखा, इस क्लिप से यह भी पता चलता है कि एक असली आदमी हमेशा अपने परिवार की रक्षा करने के लिए ढाल बनकर खड़ रहता है.