Viral Video: आपने नहीं देखा होगा ट्रेन में इतना सॉलिड जुगाड़, एकसाथ 10 दस फोन एक झटके…

0
Viral Video: आपने नहीं देखा होगा ट्रेन में इतना सॉलिड जुगाड़, एकसाथ 10 दस फोन एक झटके…
Viral Video: आपने नहीं देखा होगा ट्रेन में इतना सॉलिड जुगाड़, एकसाथ 10 दस फोन एक झटके में हो जाएंगे चार्ज

ट्रेन में बंदे ने बैठाया अमेजिंग जुगाड़ Image Credit source: Social Media

जुगाड़ के मामले में हम इंडियंस का कोई तोड़ नहीं है, हम लोग ऐसी-ऐसी चीजों से जुगाड़ करके अपने काम को निकालते हैं. जिसकी कल्पना भी कोई नहीं कर सकता है. यही कारण है कि जुगाड़ से जुड़े वीडियोज जब कभी लोगों के बीच सामने आते हैं, तो हम लोग हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक जुगाड़ इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जहां कुछ लोगों ने एकसाथ कई फोन चार्ज करने के लिए एक अजीब टेक्निक अपनाई. जिससे कोच के सभी लोग आसानी से अपना फोन चार्ज कर पाएंगे.

हम सब जब कभी सफर पर होते हैं तो सबसे ज्यादा दिक्कत फोन की होती है क्योंकि ये कब डिसचार्ज हो जाए. इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. ऐसे में सफर के दौरान चार्जिंग प्वाइंट का हाल एक अनार सौ बीमार जैसा होता है. इससे बचने के लिए बंदे ने ट्रेन के भीतर ही जुगाड़ सेट कर दिया, जो लोगों के बीच आते ही वायरल हो गया. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का यही कहना है कि भाई कुछ भी हो जाए ये टेक्नोलॉजी इंडिया से बाहर नहीं जानी चाहिए.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में एक ट्रेन भरी हुई दिखाई दे रही है, जहां सीट मिलना घास में सुई ढूंढने जैसा है. इन सब के बीच एक स्विच बोर्ड मिला, जिसमें आराम से 10-12 फोन चार्ज हो जाएंगे. इस एक्सटेंशन बोर्ड को देख लोग हैरत में पड़ गए और सोचने लगे कि भला ट्रेन में ये एक्सटेंशन बोर्ड कहां से आ गया. इसका सही इस्तेमाल करने के लिए इसे रेलवे के सॉकेट में लगा रखा है, जिससे पूरे बोर्ड में आराम से सप्लाई आ सके लोग इसका इसका इस्तेमाल अच्छे से कर पाएं.

इस वीडियो को इंस्टा पर @patnamemes__ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे लोग लाइक कर चुके हैं तो वहीं लाखों लोग देख चुके हैं और इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा कि भाईसाहब ट्रेन में फोन चार्ज करने का क्या सॉलिड जुगाड़ है. वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर रेलवे बिजली की अब खतरे में है. एक अन्य ने लिखा कि इनका बस चले तो ट्रेन में पूरा घर बसा लें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NIRF Ranking 2025: एनआईआरएफ रैंकिंग छात्रों के लिए कितनी महत्वपूर्ण? जानें…| माइग्रेन में क्या खाएं और किन चीजों से करें परहेज, एक्सपर्ट से जानें| Women’s World Cup 2025: एक कॉफी से भी सस्ता वर्ल्ड कप का टिकट, कीमत जानकर च… – भारत संपर्क| पाक की धरती पर अपने सैनिकों को भेजना चाहता है चीन, जिनपिंग भी बढ़ा रहे दबाव, समझिए… – भारत संपर्क| Gurugram के 1BHK फ्लैट का रेंट 1.2 लाख रुपये? रूसी महिला के दावे ने मचाया हंगामा,…