Viral: अजगर संग Selfie ले रहा था बंदा, सांप ने अचानक कर दिया अटैक; रोंगटे खड़े कर…

0
Viral: अजगर संग Selfie ले रहा था बंदा, सांप ने अचानक कर दिया अटैक; रोंगटे खड़े कर…
Viral: अजगर संग Selfie ले रहा था बंदा, सांप ने अचानक कर दिया अटैक; रोंगटे खड़े कर देगा ये Video

अजगर संग सेल्फी पड़ गई भारी!Image Credit source: Instagram/@streetdogsofbombay

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को अजगर के साथ सेल्फी (Selfie With Python) लेने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. लेकिन अगले ही पल सांप युवक पर अटैक (Python Attack Man Video) कर देता है. यह घटना उस समय की है, जब अजगर को रेस्क्यू करने के बाद जंगल में छोड़ने के लिए ले जाया जा रहा था, और उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा थी.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बचावकर्मी अजगर को गर्दन से पकड़ा हुआ है. इसी बीच, एक युवक अजगर के करीब जाकर उसके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है. वीडियो में आप देखेंगे कि जैसे ही युवक अजगर के साथ पोज देने की कोशिश करता है, सांप अचानक उसके कंधे पर हमला कर देता है. गनीमत रही कि बचावकर्मी ने तुरंत अजगर को झटक दिया, जिससे युवक उसके चंगुल से छूट गया. यह दृश्य वाकई में रोंगटे खड़े कर देने वाला है.

@streetdogsofbombay नामक इंस्टाग्राम पेज ने यह वीडियो शेयर कर लोगों को चेताया कि जंगली जानवर खिलौने नहीं होते और वे हमारे मनोरंजन के लिए नहीं हैं. इस बात पर भी जोर दिया कि वीडियो पर चंद लाइक्स पाने के चक्कर में ‘बहादुरी’ दिखाने की कोशिश करना जानवर और खुद आप दोनों को खतरे में डाल सकता है.

इंस्टाग्राम पोस्ट में बचावकर्मी की सराहना की गई है, जिसने स्थिति को सुरक्षित रूप से संभाला. साथ ही यह भी मैसेज दिया गया है कि वन्यजीवों का सम्मान करें और दूर से ही उनकी प्रशंसा करें. क्योंकि, जब हम ऐसा नहीं करते हैं तो हमें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ती है.

यहां देखिए अजगर के हमले का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

इस घटना पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी जमकर कमेंट किए हैं. एक यूजर ने युवक के मजे लेते हुए लिखा, अजगर भी बोल रहा होगा-क्यों भाई आ गया स्वाद. दूसरे ने कहा, और लो सेल्फी…मिल गई लव बाइट.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Asia Cup 2025: 2 चौके- 5 छक्के… अफगानी बल्लेबाज ने तोड़ा सबसे तेज अर्धशतक… – भारत संपर्क| रायगढ़ में एसपी ने ली अपराध समीक्षा बैठक, पुलिसकर्मी हुए सम्मानित, बैठक में सुखा नशा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, 30 लीटर महुआ शराब जब्त — भारत संपर्क| Awarapan 2 Update: इमरान हाशमी की 18 साल पुरानी फिल्म का बनेगा सीक्वल, ‘बैड्स ऑफ… – भारत संपर्क| किसी की साली बनी नेता, किसी के रिश्तेदार बने राजदूत…नेपाल की राजनीति के परिवारवाद… – भारत संपर्क