Viral: इस जुगाड़ से दो सेकंड के अंदर रौशन हो जाएगा पूरा कमरा, लाइट चली जाए तो भी कोई…


जुगाड़ का हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल
हम इंडियंस का जुगाड़ के मामले में कोई तोड़ नहीं है, हम लोग ऐसे-ऐसे जुगाड़ को अपनाते हैं, जिसे देखने के बाद ही लोग हैरान रह जाते हैं. ये जुगाड़ ऐसे होते हैं, जिन्हें यूजर्स द्वारा सिर्फ देखा नहीं जाता बल्कि जमकर शेयर भी किया जाता है. ऐसा ही कुछ इन दिनों सामने आया है, जहां लाइट जाने के बाद भी आप अपने कमरे को चाहे तो रौशन कर सकते हैं. इसे देखने के बाद लोग काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहे हैं क्योंकि इस लेवल की तरकीब के बारेमें पहले कभी किसी ने नहीं सोचा था.
गर्मी और बरसात ये दो मौसम ऐसे हैं, जिसमें लोगों को लाइट काफी ज्यादा परेशान करती है. ऐसे में जिन लोगों के पास इन्वर्टर नहीं होता वो लोग जुगाड़ का ही सहारा लेते हैं. हालांकि इन दिनों जो वीडियो सामने आया है…उसे देखने के बाद आप हैरान नजर आ रहे हैं क्योंकि यहां एक महिला ने पानी बोतल और मोबाइल फ्लैश से ऐसा कमाल दिखाया. जिसे देखने के बाद यकीन मानिए आप भी बुरी तरीके से हैरान रह जाएंगे क्योंकि इस तरीके से कमरा कभी रौशन हो सकता है. इसका अंदाजा किसी को नहीं थी.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला एक प्लास्टिक की बोतल में पानी भरती है। बोतल पर कोई लेबल नहीं लगा होता, जिससे वो पूरी तरह ट्रांसपेरेंट नजर आती है। महिला बताती है कि जब लाइट चली जाए, तो मोबाइल की फ्लैशलाइट ऑन करें और बोतल को उसके ऊपर रख दें। इसके बाद वह कमरे की लाइट बंद करती है और इस जुगाड़ का असर लाइव दिखाती है। वीडियो में साफ नजर आता है कि अंधेरा होते ही यह तरीका काम करता है और कमरा ट्यूबलाइट जैसी रोशनी से भर जाता है.
इस वीडियो को इंस्टा पर chanda_and_family_vlogs नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस महिला ने अपनी पढ़ाई का इस्तेमाल अच्छे से किया है. वहीं दूसरे ने लिखा कि ऐसे वीडियो लोगों द्वारा जमकर शेयर किया जाना चाहिए ताकि लोग भी साइंस की वैल्यू को समझ आएगी.