Viral: पाकिस्तान के मौलाना का अद्भुत ज्ञान, बोले- मीटर पर लिख दो ये शब्द, कम हो जाएगा…

0
Viral: पाकिस्तान के मौलाना का अद्भुत ज्ञान, बोले- मीटर पर लिख दो ये शब्द, कम हो जाएगा…
Viral: पाकिस्तान के मौलाना का अद्भुत ज्ञान, बोले- मीटर पर लिख दो ये शब्द, कम हो जाएगा बिजली बिल

बिजली बिल कम करने का अद्भुत नुस्खा बताते हुए मौलानाImage Credit source: Instagram/@apniisp

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) में अक्सर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, जिनसे देश की किरकिरी होती है और फिर लोग सोशल मीडिया पर जमकर खिल्ली उड़ाते हैं. नेताओं के बयान हों या खिलाड़ियों की हरकतें, अक्सर कुछ न कुछ ऐसा हो जाता है, जिससे पाकिस्तान चर्चा में आ जाता है. अब एक पाकिस्तानी मौलाना आजाद जमील (Pakistani Maulana Azad Jameel) ने अपने अद्भुत ज्ञान से इंटरनेट पर ध्यान आकर्षित किया है. इन्होंने विज्ञान और तकनीक की धज्जियां उड़ाते हुए बिजली बिल कम करने का एक ऐसा तरीका बताया, जिसे सुनकर लोग हैरान हैं और अपना सिर पीट रहे हैं.

आपने पाकिस्तान के ज्ञानी मौलानाओं के दिमाग चकरा देने वाले कई वीडियोज देखे होंगे, पर मौलाना आजाद जमील उन सबसे थोड़े हटकर हैं. वायरल हो रहा यह वीडियो पाकिस्तान के एक टीवी शो से जुड़ा हुआ है, जिसमें मौलाना आजाद जमील लोगों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान बताते हैं.

बिजली का बिल कम कैसे करें? (How To Reduce Electricity Bill)

वीडियो में आप देखेंगे कि शो की होस्ट मौलाना से सवाल करते हुए पूछती है, ‘बिजली बिल कम करने का कोई तरीका बता दीजिए.’ इस पर मौलाना साहब अपने दिव्य ज्ञान के तरकश से आइडिया के तीर छोड़ते हुए कहते हैं, बिजली के मीटर पर केवल दो शब्द लिख दें, फिर देखें कमाल. ये भी देखें: Viral: ‘मुझे घूर क्यों रहे हो?’, भारतीय से बोली कोरियन यूट्यूबर, जवाब सुनकर रह गई शॉक्ड; देखें VIDEO

मीटर पर लिख दो जम-जम: मौलाना

इसके बाद मौलाना फुल कॉन्फिडेंस में कहते हैं, अगर 15 दिन के अंतराल में मीटर के ऊपर ‘जम-जम’ लिखा जाए, तो बिजली बिल कम किया जा सकता है. अब इस नुस्खे को जिसने भी सुना वो दंग रह गया और अपना सिर पीटने के लिए मजबूर हो गया है. ये भी देखें:Viral: विदेशी महिला ने बोली ऐसी फर्राटेदार मलयालम, सुनकर केरल के लोग भी हो गए हैरान

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @apniisp हैंडल से शेयर कर यूजर ने तंज कसते हुए कैप्शन में लिखा, अभी-अभी मौलाना और जावेरिया सऊद की ये क्लिप देखी, इसमें वे बिजली बिल कम करने के तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं. इसके बारे में आपका क्या खयाल है. वीडियो पर ढेरों लाइक्स और कमेंट आ रहे हैं. ये भी देखें: लड़की ने रख लिया खुद का ऐसा नाम, 16 साल बाद भी नहीं बन पाया पासपोर्ट

एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया, भाई मैंने मौलाना का नुस्खा ट्राय किया, अब तो बिजली भी आना बंद हो गई. दूसरे यूजर ने कहा, पूछने वाला तो पागल है ही, बताने वाला उससे भी अव्वल दर्जे का पागल है. एक अन्य यूजर ने लिखा, ई रॉन्ग नंबर है भैया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

साहू समाज के स्वाभिमान और सांस्कृतिक धरोहर को मिला नया आयाम: 1009वीं जयंती पर माता कर्मा को… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री आज शिव महापुराण कथा में हुए शामिल, 7 दिवसीय शिव महापुराण कथा…- भारत संपर्क| Vijaykumar Vyshak: 0 विकेट लेने वाले विजय कुमार विशाक बने पंजाब की जीत के ह… – भारत संपर्क| पहली बार कर रही हैं मेकअप तो जरूर पता होनी चाहिए ये 5 बेसिक बातें| पुलिस ने महिला की संदिग्ध मौत की गुत्थी सुलझाई, पति ही निकला…- भारत संपर्क