Virat Kohli और Anushka Sharma के घर गूंजी किलकारी, इस मामले में बैटिंग के आगे… – भारत संपर्क


विराट से इस मामले में पीछे रह गई अनुष्का शर्माImage Credit source: Instagram/anushka/virat
किंग कोहली आज एक बार फिर पिता बन बन गए हैं. यानी वामिका का छोटा भाई आ गया है. इस बात की जानकारी विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर दी है. इस पोस्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी ने अपने बेटे का नाम Akaay/अकाय रखा है. बहरहाल आज हम इस बारे में बात नहीं करेंगे. यहां हम आपको बताएंगे कि आखिर किस मामले में बॉलिवुड सेलेब्रिटी अनुष्का शर्मा, किंग कोहली से पीछे रह गई है.
दरअसल फोटो-वीडियो ऐप इंस्टाग्राम एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिस पर पॉपुलर होना मतलब दुनियाभर में अपनी छाप छोड़ना है. आपने अक्सर सुना होगा कि हिरोइन्स की फैन फॉलोइंग ज्यादा होती है. लेकिन यहां पर एक्टिंग बैटिंग से काफी पीछे रह गई है.
अनुष्का शर्मा के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स
अनुष्का शर्मा काफी बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक है. अगर हम इनकी सोशल मीडियो पर पॉपुलैरिटी की बात करें तो अनुष्का के इंस्टाग्राम पर 67.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. एक्ट्रेस ने प्लेटफॉर्म पर 1,283 पोस्ट्स शेयर की हैं. वहीं कोहली की बीवी केवल 608 लोगों को ही फॉलो करती हैं.
ये भी पढ़ें
विराट कोहली सोशल मीडिया के किंग
भारत में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स के मामले में किंग कोहली सबसे आगे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी कोहली के इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स का आंकड़ा भारतीय लोगों में से कोई छू भी नहीं पाया है. विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 266 मिलियन फॉलोअर्स हैं. कोहली ने अब तक इंस्टाग्राम पर 1,678 पोस्ट शेयर किए हैं. वहीं कोहली प्लेटफॉर्म पर केवल 297 लोगों को ही फॉलो करते हैं.

Anushka Sharma And Virat Kohli Instagram Followers
विराट-अनुष्का ने एक साथ पोस्ट किया शेयर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर किंग कोहली और अनुष्का शर्मा ने एक साथ पोस्ट शेयर किया है. अग हम बात करें कि किसके पोस्ट पर कितने लाइक हैं तो इस मामले में भी विराट आगे निकल गए हैं. विराट के इंस्टाग्राम पर पोस्ट पर एक घंटे में दुनियाभर से करीब 4,072,486 लोगों ने लाइक किया है. वहीं अनुष्का शर्मा की पोस्ट को दुनियाभर में केवल 1,286,126 लोगों ने ही लाइक किया है.