Virat Kohli Century: विराट ने लगाया सीजन का पहला शतक, IPL करियर में पहली बा… – भारत संपर्क

0
Virat Kohli Century: विराट ने लगाया सीजन का पहला शतक, IPL करियर में पहली बा… – भारत संपर्क

विराट कोहली ने IPL करियर का 8वां शतक जमाया.Image Credit source: PTI
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में जगह को लेकर उठ रहे सवालों के बीच विराट कोहली आईपीएल 2024 में अपने काम को अंजाम देने में जुटे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान कोहली ने नए सीजन में भी रन बनाने का सिलसिला जारी रखा है और इस सीजन का पहला शतक भी जमा दिया. कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 67 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इस तरह कोहली ने अपने IPL करियर का 8वां शतक लगाया, जबकि पहली बार किसी सीजन का पहला शतक उनके बल्ले से निकला.
सीजन के पिछले 4 मैचों में 2 अर्धशतक लगाकर दमदार शुरुआत करने वाले कोहली ने पांचवें मैच में ये शतक लगाया. कोहली ने पावरप्ले में पारी की शुरुआत थोड़ी तेजी से की थी लेकिन पावरप्ले के बाद वो रनों के लिए संघर्ष करते रहे. इसके बावजूद वो आखिर तक टिके रहे और 19वें ओवर में कोहली ने एक रन लेकर अपना 8वां आईपीएल शतक पूरा किया. साथ ही इस सीजन में शतक लगाने वाले वो पहले बल्लेबाज भी बने. कोहली 113 रन बनाकर नाबाद लौटे.
आखिर तक डटे रहे विराट
विराट कोहली ने मैच की पहली गेंद का सामना किया और आखिरी गेंद में भी वो ही स्ट्राइक पर थे. इस तरह कोहली ने 72 गेंदों का सामना करते हुए 113 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 4 छक्के शामिल थे. शतक तक पहुंचने से पहले कोहली ने 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था, जो इस मैदान पर 17 सीजनों में उनकी पहली फिफ्टी थी. इस दौरान उन्होंने कप्तान फाफ डुप्लेसी के साथ 125 रनों की साझेदारी की. इसके बाद बाकी कोई भी बल्लेबाज कोहली का अच्छे से साथ नहीं दे पाया और विराट को अंत तक टिके रहना पड़ा, जहां उन्होंने शतक पूरा किया और फिर 20वें ओवर में आवेश खान पर 3 चौके लगाकर टीम को 183 रन तक पहुंचाया.

ICYMI – @imVkohli brought a well made half-century with a MAXIMUM 🔥💥
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱
LIVE – #TATAIPL #IPL2024 #RRvRCB pic.twitter.com/g03v0YkZvO
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2024

कोहली के नाम खास रिकॉर्ड
कोहली ने 113 रन बनाए, जो IPL में उनका 8वां शतक है. कोहली ने पिछले सीजन में भी 2 शतक जमाए थे. वहीं इस सीजन का पहला शतक लगाने के साथ ही कोहली ने कुछ खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. वो IPL में 7,500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए. इसके अलावा सिर्फ एक ही टीम के लिए सबसे ज्यादा 8 टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी विराट कोहली बन गए. साथ ही कोहली ने RCB के लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट (IPL और चैंपियंस लीग) में 800 रन भी पूरे कर लिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कथक नर्तक पंडित राजेंद्र गंगानी की मोहक प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री निवास स्थित सीएम कैंप कार्यालय बगिया में विराजे गणपति महाराज,…- भारत संपर्क| गणेश चतुर्थी पर खुटाघाट में लगा पारंपरिक मेला, मेले का आनंद…- भारत संपर्क| Onam 2025: ओणम पर घर में बनाएं रंगोली, इन खूबसूरत डिजाइन को करें कॉपी| Big Brother History: 62 देश, 500 सीजन और 7 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क