IPL में विराट कोहली कर सकते हैं वो कमाल, जो कोई भारतीय T20 क्रिकेट में नहीं… – भारत संपर्क

आईपीएल 2025 शुरू होने में अब महज 1 हफ्ते से भी कम समय रह गया है. इसका पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी टीम RCB से जुड़ गए हैं. 22 मार्च से शुरू हो रहे इस सीजन के पहले ही मैच में उनके पास एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा. अगर कोहली इस मुकाबले में शतक लगाते हैं तो वो ऐसा कमाल कर देंगे, जो T20 क्रिकेट में अभी तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया है. आखिर क्या है ये खास कारनामा?
बड़े रिकॉर्ड की ओर कोहली
दरअसल, विराट कोहली अपने T20 करियर में अब तक 9 शतक लगा चुके हैं. इसमें 8 सेंचुरी आईपीएल में, वहीं 1 इंटरनेशनल T20 मैचों में आया है. अगर कोलकाता के खिलाफ ओपनर मुकाबले में वो 1 और शतक लगा देते हैं, तो T20 क्रिकेट में उनके नाम 10 शतक हो जाएंगे. इसके साथ ही वे 10 T20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन जाएंगे. अभी तक कोई भी भारतीय क्रिकेटर इस उपलब्धि को हासिल नहीं कर पाया है. हालांकि, कोहली के पास पूरे सीजन में ऐसा करने का मौका होगा. विराट कोहली जिस फॉर्म में हैं, उसे देखते हुए पूरी संभावना है कि इस सीजन में वो अपना 10वां T20 शतक पूरा कर लेंगे.
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने का भी रिकॉर्ड विराट कोहली के ही नाम है. 8 शतक के साथ वो पहले नंबर पर हैं. इस टूर्नामेंट में उन्होंने पहली सेंचुरी 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ लगाई थी. उस सीजन में उन्होंने 4 शतक ठोक दिए थे. वहीं, आईपीएल में उनका पिछला शतक 2024 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आया था, जहां उन्होंने 72 गेंदों में नाबाद 113 रन बनाए थे. बता दें कोहली के बाद रोहित शर्मा और केएल राहुल सबसे ज्यादा टी20 शतक लगाने भारतीय खिलाड़ी हैं. दोनों के नाम 7-7 टी20 सेंचुरी है.
कोहली का आईपीएल करियर
बात करें विराट कोहली के आईपीएल करियर की तो कोहली ने साल 2008 के सीजन में RCB के लिए डेब्यू किया था. उसके बाद से वो इसी टीम के साथ जुड़े रहे हैं. वो अभी तक 252 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 38.67 की औसत और 131 के स्ट्राइक रेट से 8004 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 55 अर्धशतक निकले हैं. उन्होंने आईपीएल में 272 छक्के और 705 चौके भी जड़े हैं.