Virat Kohli: पहले बॉल मारकर डराया, फिर झटके में विकेट उड़ाया, विराट कोहली क… – भारत संपर्क

0
Virat Kohli: पहले बॉल मारकर डराया, फिर झटके में विकेट उड़ाया, विराट कोहली क… – भारत संपर्क

विराट कोहली का बल्ला नहीं चलाImage Credit source: PTI
भारतीय क्रिकेट में पिछले कई हफ्तों से रोहित शर्मा और विराट कोहली की खराब फॉर्म सबसे ज्यादा चर्चा और चिंता का कारण बनी हुई है. चैंपियंस ट्रॉफी को इन दोनों के करियर के लिए आखिरी मौका तक कहा जा रहा है. ऐसे में इस टूर्नामेंट में दोनों से बड़े प्रदर्शन की उम्मीद भी की जा रही है. मगर इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में भी दोनों के प्रदर्शन पर नजर है और यहां रोहित तो अपने रंग में लौट आए हैं लेकिन कोहली की वापसी इस फॉर्मेट में भी फीकी रही है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कोहली को इंग्लैंड ने पहले डराया और फिर जाल में फंसाकर पवेलियन लौटा दिया.
भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार 9 फरवरी को वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. इस मैच के साथ ही कोहली की टीम में वापसी हुई थी. घुटने की चोट के कारण वो नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच से बाहर बैठे थे. ऐसे में इस मैच में उनकी वापसी को लेकर उत्सुकता थी. हालांकि कटक में उनका पुराना रिकॉर्ड भी अच्छा नहीं था, ऐसे में इस बात का अंदेशा भी जताया जा रहा था कि कहीं एक बार फिर वही कहानी न दोहराई जाए. ये डर एक बार फिर सही साबित हो गया और स्टार बल्लेबाज को फिर निराशा ही हाथ लगी.
पहले बॉल मारी, फिर विकेट उड़ाया
इस मुकाबले में जहां एक तरफ कप्तान रोहित ने पिछले मैच की नाकामी के बाद जोरदार वापसी करते हुए शानदार शतक जमाया, वहीं विराट की वापसी एकदम फीकी रही. शुभमन गिल के आउट होने के बाद क्रीज पर आए कोहली ने जल्द ही एक बेहतरीन ऑन ड्राइव पर चौका जमाया. फिर अगले ओवर में उनके सामने थे लेग स्पिनर आदिल रशीद. उनके ओवर की दूसरी गेंद को कोहली ने खेला लेकिन रन नहीं ले सके. इसी दौरान इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने गेंद को उठाकर तेजी से स्टंप की ओर फेंका लेकिन गेंद सीधे कोहली को लग गई.
कोहली इससे ज्यादा खुश नजर नहीं आए लेकिन जॉस बटलर ने तुरंत माफी मांगी. हालांकि, तब तक वो उनका ध्यान भटकाने का काम कर ही चुके थे और अगली ही गेंद में इसका नतीजा भी मिल गया. आदिल रशीद की एक ललचाई लेग ब्रेक गेंद को कोहली ने ड्राइव करने की कोशिश की लेकिन गेंद उनकी उम्मीद से ज्यादा टर्न हो गई और बैट का एज लेकर विकेटकीपर के ग्लव्स में चली गई. अंपायर ने तो आउट नहीं दिया लेकिन इंग्लैंड ने रिव्यू ले लिया और यहां साफ दिखा कि कोहली के बल्ले से गेंद लगी थी. कोहली सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
रशीद के खिलाफ नहीं सुधरा विराट का रिकॉर्ड
वैसे ये कोई पहला मौका नहीं था जब इंग्लैंड के इस दिग्गज स्पिनर ने भारतीय बल्लेबाज को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया है. इंटरनेशनल क्रिकेट में ये कुल 10वीं बार था, जब कोहली इस लेग स्पिनर का शिकार हुए हैं. रशीद से ज्यादा सिर्फ टिम साउदी और जॉश हेजलवुड ही 11-11 बार कोहली को आउट कर सके हैं. बात करें अगर सिर्फ वनडे क्रिकेट की तो रशीद ने कोहली को चौथी बार अपना शिकार बनाया है और विराट का औसत इस गेंदबाज के खिलाफ सिर्फ 17 का है. ये मैच तो हाथ से निकल गया, मगर अब कोहली, टीम इंडिया और फैंस यही उम्मीद करेंगे कि आखिरी मैच में वो भी रोहित की तरह जोरदार वापसी करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE 12th Compartment Result 2025: सीबीएसई ने 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का…| रूस को घेरने निकलीं अमेरिकन सबमरीन, मेदवेदेव के बयान पर भड़के ट्रंप का आदेश – भारत संपर्क| *स्वास्थ्य सेवा में ऐतिहासिक पहल: कांसाबेल को मिला आधुनिक गोयल हॉस्पिटल,…- भारत संपर्क| चोरी की 2 लाख 40 हजार के 5 बाइक बरामद, साप्ताहिक बाजार से बाइक चोरी करने वाले गिरोह … – भारत संपर्क न्यूज़ …| Tara Sutaria Veer Pahariya: चौदहवीं का चांद वाइब्स… तारा सुतारिया ने वीर… – भारत संपर्क