Virat Kohli vs MI: विराट कोहली ने बुमराह को मारा धक्का, पवेलियन में पटका बै… – भारत संपर्क

0
Virat Kohli vs MI: विराट कोहली ने बुमराह को मारा धक्का, पवेलियन में पटका बै… – भारत संपर्क

विराट कोहली ने खोया आपा (फोटो-पीटीआई)
विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की. दाएं हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज ने सिर्फ 29 गेंदों में अर्धशतक लगाया साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. वो पहले भारतीय बल्लेबाज बने जिसने टी20 में 13 हजार रनों का आंकड़ा छुआ. अपनी इस ऐतिहासिक पारी के दौरान विराट कोहली ने कुछ ऐसा भी किया जिसने भारतीय फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला दी. विराट कोहली अपनी इस पारी के दौरान बुमराह को धक्का मारा और उसके बाद उन्होंने पवेलियन में बैट भी पटक दिया
बुमराह को मारा विराट ने धक्का
बुमराह को विराट ने 11वें ओवर में धक्का मारा. बुमराह ने इस ओवर में सिर्फ पांच ही रन दिए. इस ओवर की पांचवीं गेंद में बुमराह ने रजत पाटीदार से गेंद डॉट कराई. इसके बाद बुमराह ने नॉन स्ट्राइक एंड पर विराट कोहली को रन आउट करने का इशारा किया. इसके बाद विराट कोहली मुंबई के इस गेंदबाज के पास गए और मजाक में उन्हें धक्का मार दिया.

Why is this video 90 minutes long… 🥺💙❤
Watch the LIVE action ➡ 👉 #MIvRCB | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar pic.twitter.com/tC3nZK2Qk1
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 7, 2025

आउट होने के बाद भड़क गए विराट
विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 42 गेंदों में 67 रन बनाए. वो हार्दिक पंड्या की गेंद पर आउट हुए. आउट होने के बाद विराट कोहली बहुत ही नाराज नजर आए. ड्रेसिंग रूम में जाकर इस खिलाड़ी ने बल्ला जमीन पर पटक दिया. साथ ही अपने ग्लव्स भी फेंक दिये. विराट कोहली चाहते थे कि वो और लंबी बैटिंग करें लेकिन वो ऐसा कर नहीं पाए.
विराट ने बनाया ये रिकॉर्ड
विराट कोहली ने अपनी पारी के दौरान कमाल रिकॉर्ड अपने नाम किया. विराट ने टी20 क्रिकेट में 13000 रन पूरे किए. ये कारनामा करने वाले वो भारत के पहले खिलाड़ी हैं. वहीं वो ये आंकड़ा छूने वाले फास्टेस्ट एशियन हैं. विराट ने महज 386 पारियों में इस कारनामे को अंजाम दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पूर्वांचल यूनिर्वसिटी में ये क्या हो रहा? फिर एक छात्रा ने की सुसाइड की कोश… – भारत संपर्क| जीजा का इंतकाम! युवक ने साली से किया था रेप, घर बुलाकर काटा आरोपी का…| धरोहर” में सजी जनजातीय विरासत – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया प्रथम संस्करण का विमोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| मलगांव में कायम है गतिरोध, दीपका खदान के सामने जमीन संकट,…- भारत संपर्क| कर्जदारों को लोन जमा करने धमका रहे थे कर्मी, दीपका और बालको…- भारत संपर्क