विराट कोहली को नेट बॉलर ने 2 बार किया आउट, 4 ओवर में खोलकर रख दी पोल, ऐसे त… – भारत संपर्क

0
विराट कोहली को नेट बॉलर ने 2 बार किया आउट, 4 ओवर में खोलकर रख दी पोल, ऐसे त… – भारत संपर्क

नेट बॉलर के खिलाफ विराट 2 बार आउट (Photo: PTI)
विराट कोहली का कानपुर में टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. उसके सुधरने के भी आसार नहीं लग रहे. ऐसा इसलिए क्योंकि विराट कोहली तो अब नेट बॉलर की गेंदें भी ढंग से नहीं खेल पा रहे. ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कानपुर के नेट्स पर बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले कुछ ऐसा ही दिखा है. विराट कोहली, जमशेद आलम नाम के एक नेट बॉलर के आगे सरेंडर करते दिखे हैं. उस गेंदबाज ने उन्हें 4 ओवर में 2 बार आउट किया है. और, ये भी जान लीजिए कि वही नेट गेंदबाज रोहित का विकेट ले पाने में नाकाम रहा.
नेट बॉलर की कैसी गेंद पर आउट हुए विराट?
अब सवाल है कि आखिर जमशेद आलम ने ऐसी कौन सी गेंद का प्रयोग किया, जिसके चलते वो विराट के सामने 4 ओवर डालकर ही 2 बार उनका विकेट लेने में कामयाब रहा. मिजाज से तेज गेंदबाज जमशेद आलम को विराट के खिलाफ सफलता इसलिए मिली क्योंकि उन्होंने उनकी कमजोर नब्ज पर हमला किया. जमशेद आलम ने विराट का विकेट 2 बार लेने में सफलता आउट स्विंग यानी बाहर जाने वाली गेंदों को डालकर हासिल की. साफ है कि विराट की बाहर जाती गेंदों पर आउट होने वाली समस्या अभी गई नहीं है.
ऐसे तो विराट ने कानपुर में बना लिए रन
अब जो नेट्स पर दिखा अगर वही कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ भी दिखा तो फिर विराट कोहली से तो बड़ी पारी की आस छोड़ ही दीजिए. वैसे भी कानपुर में उन्होंने पहले भी कुछ खास कहां किया है? 2016 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में एकमात्र टेस्ट खेला था, जिसमें उन्होंने पहली पारी में 9 रन और दूसरी पारी में 18 रन यानी कुल मिलाकर 27 रन बनाए थे. और, जिस तरह से नेट बॉलर जमशेद आलम ने उनकी पोल खोली है, उसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ भी विराट के बेहतर प्रदर्शन को लेकर कुछ कहां नहीं जा सकता.
ये भी पढ़ें

रोहित का विकेट लेने में नाकाम रहा नेट बॉलर
विराट को आउट करने वाले नेट बॉलर ने बताया कि उसने रोहित शर्मा को भी गेंद फेंकी पर वो उनका विकेट लेने में नाकाम रहा. उसने ये भी बताया कि उसके अलावा बुमराह और सिराज ने भी नेट्स पर विराट कोहली को गेंद फेंकी, जिसमें बुमराह ने उन्हें एक बार आउट किया. मतलब कुल मिलाकर विराट कोहली नेट प्रैक्टिस के दौरान 3 बार आउट हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP: मंत्री जी को BJP विधायक ने अपने हाथों से खिलाई पानीपुरी, कहा- 3 से ज्या… – भारत संपर्क| एयर राइफल में संजय और संजना बेरीवाल ने फिर मारी बाजी, हर साल जीतती है ये निशानेबाज… – भारत संपर्क न्यूज़ …| SBI PO 2024 का नोटिफिकेशन कब होगा जारी, कौन कर सकता है अप्लाई, क्या होनी चाहिए…| रामायण से जुड़ेगी ‘सिंघम अगेन’ की कहानी, बाजीराव बनकर श्रीलंका जाएंगे अजय देवगन – भारत संपर्क| *छत्तीसगढ़ में खुले शासकीय नौकरियों के द्वार, छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न…- भारत संपर्क