विराट कोहली को 1063 दिन बाद मिलेगा उनका हक, DDCA का हैरतअंगेज फैसला – भारत संपर्क

विराट कोहली का होगा सम्मान (फोटो-पीटीआई)
विराट कोहली इस वक्त रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेल रहे हैं. खेल के पहले दिन उनकी बल्लेबाजी नहीं आई लेकिन दूसरे दिन उनका बैटिंग करना तय है. हालांकि विराट को बल्लेबाजी के बाद बड़ा सम्मान मिलने वाला है. क्योंकि डीडीसीए को 1063 दिन के बाद कुछ याद आ गया है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि डीडीसीए 31 जनवरी के दिन विराट कोहली को सम्मानित करने वाली है. विराट को ये सम्मान उनके 100 टेस्ट खेलने की उपलब्धि पर दिया जा रहा है. दिलचस्प बात ये है कि विराट कोहली ने 2022 में अपना 100वां टेस्ट खेला था और पूरे 1063 दिन के बाद डीडीसीए को उन्हें सम्मानित करने की बात याद आई है.
विराट ने किसके खिलाफ खेला 100वां टेस्ट
विराट कोहली ने 4 मार्च, 2022 के दिन श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेला था. ये मुकाबला मोहाली में खेला गया था. इस टेस्ट के बाद विराट ने दिल्ली में भी टेस्ट खेला है लेकिन तब उनका सम्मान नहीं हुआ. हालांकि अब इस दिग्गज का सम्मान किया जा रहा है. विराट कोहली अबतक 123 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और ये खिलाड़ी 46.85 की औसत से 9230 रन बना चुका है. विराट के बल्ले से 30 शतक और 31 अर्धशतक निकले हैं.
14 भारतीयों ने खेले हैं 100 प्लस टेस्ट
भारत के लिए सिर्फ 14 खिलाड़ियों ने ही 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं. सचिन ने सबसे ज्यादा 200 टेस्ट मैच खेले हैं. उनके अलावा राहुल द्रविड़ ने 163 टेस्ट खेले. वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले, कपिल देव, सुनील गावस्कर, विराट कोहली, दिलीप वेंगसरकर, सौरव गांगुली, आर अश्विन, ईशांत शर्मा, हरभजन सिंह, चेतेश्वर पुजारा, वीरेंद्र सहवाग ने भी 100 से ज्यादा टेस्ट खेले हैं.
दिल्ली में विराट की बैटिंग का इंतजार
वैसे विराट कोहली के सम्मान से पहले फैंस को उनकी बल्लेबाजी का इंतजार है. विराट कोहली लगबग 13 साल के बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं. पहले दिन रेलवे को 241 रनों पर समेटने के बाद दिल्ली ने एक विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए हैं. अगला विकेट गिरने के बाद ही विराट कोहली क्रीज पर कदम रखेंगे, देखने वाली बात ये होगी कि उनका इस मुकाबले में कैसा प्रदर्शन रहेगा.