विराट कोहली क्या टेस्ट से संन्यास लेंगे वापस, प्रेमानंद महाराज की बात मानें… – भारत संपर्क

0
विराट कोहली क्या टेस्ट से संन्यास लेंगे वापस, प्रेमानंद महाराज की बात मानें… – भारत संपर्क

प्रेमानंद जी महाराज से आशीर्वाद लेने पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा. (फोटो-PTI)
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मंगलवार (13 मई) को प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंच गए. विराट कोहली प्रेमानंद महाराज की बहुत बड़े भक्त हैं. वह समय-समय पर उनसे आशीर्वाद लेने जाते हैं. करीब 2 घंटे तक विराट कोहली और अनुष्का शर्मा प्रेमानंद के आश्रम में रहे. प्रेमानंद महाराज से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसी दौरान विराट कोहली के हजारों फैंस ने प्रेमानंद महाराज से गुहार लगाने लगे कि वो विराट को समझाएं कि टेस्ट से रिटायरमेंट वापस ले लें.
फैंस ने की मांग
सोशल मीडिया पर विराट कोहली के संन्यास पर बवाल मच गया है. उनके फैंस इस स्टार बल्लेबाज से रिटायरमेंट वापस लेनी की रिक्वेस्ट कर रहे हैं. अब कुछ फैंस ने प्रेमानंद महाराज से इसकी गुहार लगाई है, क्योंकि विराट कोहली प्रेमानंद महाराज के बहुत बड़े भक्त हैं. सौरभ नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा है, “गुरुजी आप ही समझाओ विराट को कि अपना रिटायरमेंट वापस ले लें”. एक भक्त ने कमेंट किया, “क्या हुआ तेरा वादा जो दस हजार रन बनाना था भैया”.

पूज्य महाराज जी के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम! एक कोहली फैन के रूप में अनुरोध है, महाराज जी से कृपया विराट को देश के लिए और अधिक क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित करें! #ViratKohli𓃵 #Cricket #MaharajJi
— 𝚁𝚊𝚞𝚜𝚑𝚊𝚗 𝙹𝚑𝚊 (@RaushanTwweets) May 13, 2025

एक यूजर ने लिखा, “जब विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, तो ऐसा लगा जैसे मेरी क्रिकेट की कहानी का सबसे खूबसूरत चैप्टर बंद हो गया हो. मैंने उन्हें उस दिन से देखा है जब उन्होंने पहली बार भारत की टेस्ट जर्सी पहनी थी. वो आंखों में आग, सीने में जुनून, और हर रन के लिए लड़ने का जज़्बा”. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब विराट कोहली और अनुष्का प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए वृंदावन पहुंचे हों. इससे पहले साल 2023 और इसी साल जनवरी में भी इन दोनों ने वृंदावन पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया था.

Virat Kohli & Anushka Sharma से पूज्य महाराज जी की क्या वार्तालाप हुई ? Bhajan Marg pic.twitter.com/7IWWjIfJHB
— Bhajan Marg (@RadhaKeliKunj) May 13, 2025

टेस्ट से विराट ने लिया था रिटायरमेंट
विराट कोहली ने 12 मई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा की थी. विराट कोहली का टेस्ट करियर करीब 14 साल का रहा है. इस दौरान उन्होंने 123 टेस्ट मैचों की 210 पारियों में 30 शतकों और 31 अर्धशतकों के साथ 9230 रन बनाए. 36 साल के विराट ने आखिरी बार में इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेला था. जहां टीम इंडिया को 5 मैचों की सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पीएम मोदी जिस त्रिनिदाद और टोबैगो गए, वहां का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? – भारत संपर्क| BPSC 71st CCE 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदली, देखें किन-किन…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वॉटर वुमन शिप्रा पाठक का किया सम्मान – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुंबई से सिर्फ 100 किमी दूर ये पहाड़ी जगह है जन्नत, यहां एक दिन की यात्रा ऐसे…| डीएपी की सीमित उपलब्धता के बीच वैकल्पिक उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण – भारत संपर्क न्यूज़ …