‘विराट रिटायर नहीं होंगे…’ संन्यास की खबरों के बाद मिला महान बल्लेबाज का … – भारत संपर्क

विराट कोहली टेस्ट से लेंगे संन्यास. (फोटो- Pti)
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के ऐलान के बाद विराट कोहली के रिटायरमेंट की चर्चा होने लगी है. एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है. टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे से करीब एक महीने पहले दावे ने हर किसी को हैरान कर दिया है. जहां एक तरफ बीसीसीआई स्टार बल्लेबाज को मन बदलने के लिए मना रही है, वहीं कई एक्सपर्ट्स और फैंस भी विराट से रिटायर न होने की अपील कर रहे हैं. इस बीच वेस्टइंडीज के महान पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा ने तो कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी ही कर दी.
शनिवार 9 मई को एक मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया था कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का मन बना लिया है और इसके बारे में बीसीसीआई को जानकारी दे दी है. रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इसके बाद से ही कोहली को मनाने की कोशिश हो रही है कि वो इंग्लैंड जैसे अहम दौरे पर टीम के साथ रहें. इस बीच कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी कोहली से संन्यास न लेने की अपील की है. इसमें अब ब्रायन लारा जैसे महान विंडीज बल्लेबाज ने भी आवाज उठाई है.
टेस्ट क्रिकेट को कोहली की जरूरत
ब्रायन लारा ने इंस्टाग्राम पर कोहली के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की और कोहली से संन्यास न लेने की अपील की. साथ ही लारा ने ये तक भविष्यवाणी कर दी कि कोहली कुछ साल बाद जब रिटायर होंगे तो उनका औसत भी शानदार होगा. लारा ने लिखा, “टेस्ट क्रिकेट को विराट की जरूरत है. उनको समझाने की कोशिशें होंगी ही. वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेने जा रहे. आने वाले वक्त में टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 60 से ज्यादा का हो जाएगा.”
कोहली का फैसला बदल पाएगी BCCI?
इंग्लैंड दौरे के लिए कुछ ही दिनों में भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान होना है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारतीय टीम की ये पहली टेस्ट सीरीज होगी. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा था, जिसके बाद से ही टीम में उनके रहने पर सवाल उठ रहे थे. ऐसे में मौजूदा स्थिति में जब कोहली ने टेस्ट से रिटायरमेंट का मन बना लिया है तो नजरें इस बात पर हैं कि क्या बोर्ड उनका मन बदलने में सफल रहेगा.