Virat’s baby: कोहली ने रखा अपने बच्चे का नाम ‘अकाय’, यहां मिलेंगे बच्चों के… – भारत संपर्क

0
Virat’s baby: कोहली ने रखा अपने बच्चे का नाम ‘अकाय’, यहां मिलेंगे बच्चों के… – भारत संपर्क
Virat's baby: कोहली ने रखा अपने बच्चे का नाम 'अकाय', यहां मिलेंगे बच्चों के बढ़िया नाम

विराट कोहली ने अपने बच्चे का नाम रखा ‘अकाय’ (सांकेतिक तस्वीर)Image Credit source: Freepik

विराट के घर में एक बार फिर छोटे बच्चे की किलकारी गूंज उठी है. 15 फरवरी को वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में वेलकम हो गया है. विराट ने जिस तरह अपने पहले बच्चे का नाम सबसे अलग वामिका रखा था, वैसे ही अपने बेटे का नाम भी सबसे हटकर रखा है. विराट ने अपने बेटे का नाम अकाय रखा है. जब से अनुष्का और कोहली ने अपने बच्चे का नाम इंस्टाग्राम पर शेयर किया है तब से काफी ट्रेंड में बना हुआ है. अगर आप भी ऐसा यूनिक नाम रखना चाहते हैं तो आप इन प्लेटफॉर्म्स का सहारा ले सकते हैं.

किसी भी शख्स की पहचान उसके नाम से होती है, जन्म पर दिया गया नाम जिंदगीभर सांये की तरह साथ रहता है. ऐसे में अपने बच्चे का नाम रखने में थोड़ी मेहनत करनी भी पढ़े तो उसमें कोई बुराई नहीं है. यहां हम आपको ऑनलाइन मिलने वाले कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म के बारे बताएंगे जो बर्थ डेट के हिसाब से शानदार नाम सजेस्ट करते हैं.

ये भी पढ़ें

InstaAstro पर बर्थ डेट डालकर चेक करें नाम

  • इस प्लेटफॉर्म पर आपको एक से बढ़कर एक नाम के ऑप्शन मिल जाएंगे. इके लिए बस आपको गूगल सर्चबार में InstaAstro लिखकर सर्च करें. यहां पर आपको बेबी नेम कैलकुलेटर का ऑप्शन शो होगा.
  • इसमें आपको 4 ऑप्शन होंगे- पहले ऑप्शन में जेंडर भरें, दूसरे ऑप्शन में बर्थ डेट भरें, और तीसरे ऑप्शन बर्थ टाइम , इसके प्लेस ऑफ बर्थ लिखें.
  • ये सब डिटेल्स ध्यान से भरने के बाद कैलकुलेट के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां पर आपको बेहतरीन नाम के ऑप्शन मिल जाएंगे.
Online Name Generator

Online Name Generator

drikPnachang पर देखें नाम

अपने बच्चे के लिए अच्छा नाम सोच रहे हैं तो आप इस प्लेटफॉर्म की मदद ले सकते हैं. इस पर आपको नाम, बर्थ डेट और बर्थ प्लेस जैसी जानकारी भरने पर अच्छे नाम के ऑप्शन हो हो जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: समंदर किनारे स्टंट करना रईसजादों को पड़ा भारी, ऐसी धंसी मर्सिडीज कि निकल…| मुख्यमंत्री, महासमुंद की नवलीन कौर ने तीरंदाजी में नेशनल…- भारत संपर्क| *उपलब्धि का सम्मान:-स्वच्छता में छलांग,भारत देश में 64 वीं रेटिंग पर नगर…- भारत संपर्क| इधर ‘सैयारा’ ने छापे 100 करोड़, उधर Kartik Aaryan की बड़ी फिल्म अटक गई?… – भारत संपर्क| Telangana TS TET Result 2025 Declared: तेलंगाना टीईटी 2025 रिजल्ट घोषित, यहां…