वीरेंद्र सहवाग बने मुंबई के कप्तान, क्रिकेट के मैदान पर फिर हो रही वापसी | … – भारत संपर्क

वीरेंद्र सहवाग वापसी के लिए तैयार (Getty)
वीरेंद्र सहवाग. अपने समय के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक. लोग अक्सर कहते हुए सुने भी जाते हैं. जो बात सहवाग में थी वो किसी और में नहीं. कट देखना है तो सहवाग का देखो, ड्राइव देखनी है तो सहवाग की देखो. आज भी लोग सहवाग को मैदान पर अक्सर मिस करते हैं. लेकिन सहवाग के उन्हीं फैंस के लिए अब एक अच्छी खबर सामने आई है. सहवाग क्रिकेट के मैदान पर वापसी तो कर ही रहे हैं, वो भी बतौर कप्तान.
सहवाग करेंगे मुंबई की कप्तानी
वीरेंद्र सहवाग अब क्रिकेट के खेल में इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर आएंगे. सहवाग इस लीग के पहले सीजन में मुंबई चैंपियंस टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. इस लीग के सभी मुकाबले 23 फरवरी से 3 मार्च तक देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. सहवाग ने इस लीग के शुरू होने से पहले कहा, ‘मैं इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं. मैं मुंबई चैंपियंस के लिए खेलूंगा. आइए और मुंबई चैंपियंस का समर्थन करें और देहरादून में आप सभी मुझसे मिलें.
ये भी पढ़ें
Six Captains, One Trophy: The battle for IVPL supremacy begins! 🏆@virendersehwag @ImRaina @hershybru @henrygayle @iamyusufpathan @sreesanth36 #bvci #ivpl #t20 #cricket #goat #100Sports pic.twitter.com/vszAyfjdx1
— Indian Veteran Premier League (@ivplt20) February 6, 2024
कई टीमें लीग का हिस्सा
सहवाग के अलावा इस लीग में मुनाफ पटेल, सुरेश रैना, क्रिस गेल, यूसुफ पठान और प्रवीण कुमार जैसे खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे. इस लीग में मुंबई के अलावा और भी कई टीम्स खेलती हुई नजर आएंगी. मुंबई के अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान लीजेंड्स, रेड कार्पेट दिल्ली, छतीसगढ़ वॉरियर्स, तेलंगाना टाइगर्स की टीम शामिल हैं. हर टीम में दुनियाभर के 4-5 प्रतिष्ठित खिलाड़ी होंगे.