विश्व हिंदू परिषद समरसता विभाग ने भी मनाई गुरु घासीदास की…- भारत संपर्क

0
विश्व हिंदू परिषद समरसता विभाग ने भी मनाई गुरु घासीदास की…- भारत संपर्क

संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती पर विश्व हिंदू परिषद समरसता विभाग के द्वारा मुंगेली नाका बिलासपुर स्थित जैतखाम में पुष्प अर्पण कर गुरु घासीदास जी बाबा को याद किया गया, जिसमें समरसता संयोजक नवल वर्मा के द्वारा बताया गया कि बाबा गुरू घासीदास जी ने अपने उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया. उन्होंने सम्पूर्ण मानव जाति को ‘मनखे-मनखे एक समान’ का प्रेरक संदेश देकर समानता और मानवता का पाठ पढ़ाया. लोगों को मानवीय गुणों के विकास का रास्ता दिखाया और नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना की. समाज के लोगों को सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा देने वाले, सत्य की आराधना करने वाले और अपनी तपस्या से प्राप्त ज्ञान और शक्ति का उपयोग मानवता की सेवा में उपयोग करने वाले सन्त थे। जिसमें समरसता संयोजक नवल वर्मा सहसंयोजक डॉ रमेश वैष्णव, धर्मेश बंजारे सहित विहिप के सदस्य उपस्थित थे।


Post Views: 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कौन हैं लखनऊ में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान मौत के शिकार बने प्रभात पांड… – भारत संपर्क| माइक टायसन को हराने वाले जेक पॉल के भाई से भिड़ेंगे Conor McGregor, भारत की… – भारत संपर्क| नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव… बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने अटकलों…| अरबपति हुए महाकाल! मंदिर में आया 165 करोड़ का चढ़ावा, 399 किलो चांदी और 153… – भारत संपर्क| बाबा गुरू घासीदास के मनखे-मनखे एक समान का संदेश आज भी प्रासंगिक: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …