जून की गर्मी में घूम आएं ये खूबसूरत हिल स्टेशन, भूल जाएंगे शिमला मनाली जैसी…

0
जून की गर्मी में घूम आएं ये खूबसूरत हिल स्टेशन, भूल जाएंगे शिमला मनाली जैसी…
जून की गर्मी में घूम आएं ये खूबसूरत हिल स्टेशन, भूल जाएंगे शिमला मनाली जैसी जगहें

दार्जिलिंग में घूमने लायक जगह Image Credit source: pexels

जून के महीने में गर्मी अपनी चरम सीमा पर होती है. ऐसे में उत्तर भारत के लोग इस गर्मी से राहत पाने के लिए कहीं न कहीं छुट्टी मनाने जरूर जाते हैं. अधिकतर लोग शिमला, मनाली जैसे हिल स्टेशन पर जाना पसंद करते हैं. लेकिन इसके अलावा भारत में कई ऐसी खूबसूरत जगहें भी हैं जिन्हें आपको जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए. खूबसूरत के मामले में ये शिमला मनाली जैसी जगहों को भी पीछे छोड़ देते हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं दार्जिलिंग की. दार्जिलिंग एक ऐसै खूबसूरत शहर है जहां आप किसी भी मौसम में जा सकते हैं. ये हिल स्टेशन तो खूबसूरत है ही लेकिन इसके साथ साथ यहां तक पहुंचने का रास्ता भी बेहद मनमोहक है. पूरे रास्ते में आपको हरे भरे चाय के बागान देखने को मिल जाएंगे. यहां भी कई सारे पर्यटक तस्वीरें खिंचवाते हुए जाते हैं.

दार्जिलिंग का नाम सुनते ही लोगों के मन में चाय बागान के दृश्य घूमने लगते हैं. दार्जिलिंग हिमालय पर्वत की गोद में बसा एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. हर नेचर लवर को लाइफ में एक बार दार्जिलिंग जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए. यहां की खूबसूरती विदेशी पर्यटकों को भी अपनी ओर आकर्षित करती है. यहां आपको पूरे साल पर्यटकों की भीड़ देखने को मिल जाएगी. अगर आप गर्मी की छुट्टियों में कहीं घूमने का सोच रहे हैं तो इस बार दार्जिलिंग को आप एक्सप्लोर करें. यहां की खूबसूरती पहली नजर में आपका मन मोह लेगी. आइए जानते हैं दार्जिलिंग में आप किन जगहों पर घूमने जा सकते हैं.

1.टाइगर हिल

टाइगर हिल दार्जिलिंग का सबसे फेमस टूरिस्ट स्पॉट है. यहां आप माउंट एवरेस्ट, पूर्वी हिमालय, चाय बागान और कंचनजंगा की खूबसूरत घाटियों में से सूर्योदय देख सकते हैं. टाइगर हिल दार्जिलिंग से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां से आप कंचनजंगा की चोटियां भी देख सकते हैं.

2.रॉक गार्डन

यह गार्डन शहर से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर चुन्नू समर फाल्स के पास एक हिल पर बना है. दार्जिलिंग के इस फेमस टूरिस्ट स्पॉट को पहाड़ और चट्टानों को काटकर बनाया गया है. यहां पर मौजूद सरोवर इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है.

3.हैप्पी वैली टी एस्टेट

दार्जिलिंग में वैसे तो कई सारे टी हैं लेकिन हैप्पी वैली टी इस्टेट इन सब में से मशहूर और सबसे पुराना है. इसकी स्थापना 1854 में जॉर्ज विलियमसन के एक स्कॉटिश प्लांटर ने की थी. यहां काली, हरी, सफेद जैसी कई वैरायटी की चाय मिल जाती है. वहीं इस टी इस्टेट की चाय सबसे बेहतरीन मानी जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऑस्ट्रेलियन नहीं हैं मिचेल स्टार्क? स्टार खिलाड़ी का ये सच जानकर चौंक जाएंग… – भारत संपर्क| चेहरा चमकाने से लेकर पौधे हरे भरे रखने तक, ऐसे काम आएंगे पपीता के छिलके | papaya…| SBI Clerk Mains Result 2024 कब होगा घोषित? यहां जानें डेट | SBI Clerk Mains…| Raigarh News: शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ग्रामीणों के…- भारत संपर्क| जबलपुर: तबेले से गायब हुई 4 भैंसें, थाने तक पहुंची बात; खोज में जुटी पुलिस … – भारत संपर्क