सर्दियों की छुट्टियों में घूमने जाएं महाराष्ट्र के हिल स्टेशन, रोमांचक होगा…

0
सर्दियों की छुट्टियों में घूमने जाएं महाराष्ट्र के हिल स्टेशन, रोमांचक होगा…

Maharashtra Hill Station: सर्दियों की छुट्टियां आने वाली हैं. ऐसे में लोग अपनी फैमिली के साथ कहीं न कहीं घूमने का प्लान जरूर बनाते हैं. ज्यादातर लोग सर्दियों में शिमला, मनाली और गुलमर्ग जैसी जगहों पर जाना पसंद करते हैं. लेकिन अगर आप इन जगहों पर जाकर बोर हो गए हैं तो इस बार विंटर वेकेशन्स पर आप महाराष्ट्र के हिल स्टेशन पर घूमने जा सकते हैं.

महाराष्ट्र में घूमने की बात होती है, तो यहां लोग मानसून में ही घूमना पसंद करते हैं. लेकिन सर्दियों में यहां के खूबसूरत हिल स्टेशन पर घूमने का मजा ही अलग है. तो चलिए आपको महाराष्ट्र के कुछ शानदार और खूबसूरत हिल स्टेशनों के बारे में बताते हैं, जो घूमकर आपको काफी मजा आने वाला है.

महाबलेश्वर

महाबलेश्वर महाराष्ट्र का सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशन है, जो पश्चिमी घाट की पहाड़ियों में स्थित है. महाबलेश्वर का मौसम सर्दियों में ठंडा होता है. यहां के घने जंगल, झीलें और समुद्रतल से ऊँचाई पर स्थित प्वाइंट्स काफी शानदार नजारा पेश करते हैं. टेबल लैंड, वेण्णा झील और एलिफंट्स हेड प्वाइंट यहा के प्रमुख आकर्षण हैं.

लोनावला और खंडाला

लोनावला और खंडाला मुंबई और पुणे के बीच स्थित दो प्रसिद्ध हिल स्टेशन हैं. यहां के पहाड़ी दृश्य, झरने और घने जंगल एक जादुई अहसास दिलाते हैं. लोनावला के कुछ प्रमुख आकर्षणों में सेहस्ट्रेज और पवना झील शामिल हैं.

पंचगनी

महाबलेश्वर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पंचगनी बेहद शांत हिल स्टेशन है. यहां का ठंडा मौसम, घने जंगल और शानदार दृश्य इस जगह को बेहद खास बनाते हैं. पंचगनी में वाई टेबल, 12 आंखें और बाबा ब्राह्मण मंदिर यहां के प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं. पंचगनी में आप ट्रैकिंग, पिकनिक और ताजगी से भरपूर अनुभव का आनंद ले सकते हैं.

भीमाशंकर

भीमाशंकर पुणे से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक धार्मिक और पर्यटन स्थल है. यह स्थान भव्य जंगलों और पहाड़ियों से घिरा हुआ है. यहां मौजूद प्रसिद्ध भीमाशंकर मंदिर हिंदू धर्म के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. सर्दियों में यहां का तापमान और ज्यादा गिर जाता है. यहां के जंगलों में ट्रैकिंग का अनुभव बहुत रोमांचक होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार से योजनाओं का सीधा लाभ, जनता के चेहरे पर मुस्कान – भारत संपर्क न्यूज़ …| आखिरी ओवर में फिर हारी राजस्थान रॉयल्स, जानिए आवेश खान की एक-एक गेंद पर कैस… – भारत संपर्क| सैफ की जिंदगी में उनकी…करीना ने जब पति की एक्स वाइफ पर कह दी ऐसी बात, खुद को… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Admit Card: NTA ने बताया कब आएगा एडमिट कार्ड, जान लें ये जरूरी…| पंधी में लगा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर, 144 मरीजों ने…- भारत संपर्क