विटामिन सी फेस सीरम घर पर इस तरह करें तैयार, सबसे तेजी से बढ़ेगा कोलेजन

0
विटामिन सी फेस सीरम घर पर इस तरह करें तैयार, सबसे तेजी से बढ़ेगा कोलेजन
विटामिन सी फेस सीरम घर पर इस तरह करें तैयार, सबसे तेजी से बढ़ेगा कोलेजन

Face SerumImage Credit source: Getty images

चेहरे का निखार बरकरार रखने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किए जाते हैं. पर मार्केट में मिलने वाले अधिकतर प्रोडक्ट्स में केमिकल जैसे पैराबेन, फास्फोरस मिला हुआ होता है. बिना एक्सपर्ट की सलाह के इन्हें चेहरे पर इस्तेमाल करने से फायदा कम नुकसान ज्यादा होता है. आजकल सोशल मीडिया की दुनिया में लोग इतना खो गए हैं कि जो भी स्किन केयर प्रोडक्ट फीड में आया उसे मंगाकर चेहरे पर लगाने लगते हैं और बाद में जब स्किन खराब हो जाती है तो उन्हें पछतावा होता है.

इन्हीं प्रोडक्ट्स में से एक फेस सीरम है जिसे लगाने के कई फायदे हैं. यह आपके चेहरे से दाग-धब्बों, पिगमेंटेशन को कम करता है और स्किन को बेदाग बनाता है. वैसे इसे पर क्या आप जानते हैं कुछ आसान तरीकों को अपनाकर आप घर पर ही नेचुरल प्रोडक्ट्स से फेस सीरम तैयार कर सकते हैं.

विटामिन सी वाले फेस सीरम के फायदे

विटामिन सी वाले फेस सीरम का इस्तेमाल करने से कोलेजन बढ़ाता है जो चेहरे से दाग-धब्बों और पिगमेंटेशन को कम करता है. विटामिन सी को स्किन ब्राइटनिंग में मदद करता है. अगर किसी को धूप या गर्मी से टैनिंग हो गई है उसे भी इस सीरम का यूज करना चाहिए. वैसे इस प्रोडक्ट्स को घर पर भी आसानी से बनाया जा सकता है.

घर पर कैसे बनाएं विटामिन सी फेस सीरम

सीरम बनाने के लिए विटामिन सी पाउडर चाहिए होगा. इसे बनाने के लिए संतरे, नींबू या दूसरी खट्टी चीजों के छिलकों को सूखाकर पाउडर बनाया जा सकता है. तैयार पाउडर को में गुलाब जल, विटामिन ई कैप्सूल और ग्लिसरीन को डालें और सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें. इसे किसी छोटी कांच की बोतल में स्टोर कर लें जिसमें ऊपर ड्रॉपर लगा हो. आप इसके लिए घर पर रखी किसी पुरानी फेस सीरम की बोतल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फेस सीरम को लगाने से आपकी स्किन में कोलेजन बढ़ता है और स्किन ग्लोइंग, स्मूथ लगती है.

फेस सीरम को कैसे लगाएं

फेस सीरम को लगाने के लिए रात का समय सबसे बेस्ट होता है. आप रात को सोने से पहले 2-3 ड्राप फेस सीरम को पूरे फेस पर लगा सकते हैं. इसे आप हफ्ते में 4 बार लगाएं. आपको कुछ दिन बाद से ही इसका असर दिखने लगेगा.

दिन में क्यों न लगाएं फेस सीरम

कई लोगों का मानना है कि दिन के समय भी विटामिन सी वाला फेस सीरम लगाना चाहिए ताकि स्किन ग्लोइंग और ब्राइट लगे. अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आपको विटामिन सी सीरम नहीं लगाना चाहिए. इसलिए दिन के समय कभी भी सनस्क्रीन के साथ फेस सीरम नहीं लगाना चाहिए क्योंकि यह आपकी स्किन को फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वो कमजोर होगा…वैभव सूर्यवंशी को 0 पर आउट करने के बाद दीपक चाहर ने बताया य… – भारत संपर्क| निगम की साधारण सभा की बैठक में वन नेशन वन इलेक्शन का लाया…- भारत संपर्क| चाइनीज बंदे ने चोर को सिखाया सबक, एक ही वार में किया चारों खाने चित्त| BSE Odisha Matric 10th Result 2025 Declared: ओडिशा बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025…| सुशासन तिहार में भटगांव को मिला बड़ा तोहफा, शुरू हुआ एसडीएम…- भारत संपर्क