2025 में किस दिन आएगी विवेक अग्निहोत्री की द दिल्ली फाइल्स? डायरेक्टर ने शेयर… – भारत संपर्क
विवेक अग्निहोत्री ने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर दिया अपडेट
विवेक अग्निहोत्री पिछले कुछ समय में पॉलिटिकल सेनारियो पर फिल्में बना रहे हैं. उन्होंने द ताशकंद फाइल्स फिल्म से इसकी शुरुआत की और इसके बाद से ये सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. उनकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने तो बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई से भी फैंस को हैरान कर दिया था. अब उनकी फिल्म द दिल्ली फाइल्स आने जा रहे हैं. इस फिल्म को लेकर हाइप बनी हुई है और इस फिल्म पर नए अपडेट्स भी आ रहे हैं. फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में सोशल मीडिया पर इस फिल्म से जुड़ा एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है. साथ ही उन्होंने ये बता दिया है कि आखिर ये फिल्म कब रिलीज होगी.
विवेक अग्निहोत्री ने द दिल्ली फाइल्स का बीटीएस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने इस फिल्म की मेकिंग के बारे में बताया. फिल्म के बीटीएस वीडियो की बात करें तो इसमें इस फिल्म की मेकिंग की झल्कियां देखने को मिलीं. वीडियो शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- हर एक फ्रेम, हर एक स्टोरी, हर एक डिटेल, पैशन, डेडिकेशन और टायरलेस एफर्ट, हमारी टीम ने दिन-रात मेहनत की. ये मेहनत हिंदू नरसंहार की अनसुनी कहानी दिखाने के लिए की गई है. ये एक फिल्म से भी बढ़कर है. ये वर्षों से चुप्पी साधे लोगों की जुबान है. फिल्म की बात करें त ये 15 अगस्त 2025 को रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें- 1000 करोड़ की फिल्म में काम कर रहा ये एक्टर कल्कि 2 में बनेगा भगवान कृष्ण? नाग अश्विन बोले- वो परफेक्ट होंगे
कश्मीर फाइल्स ने की थी जबर कमाई
विवेक अग्निहोत्री की बात करें तो वे फिल्म इंडस्ट्री में काफी समय से सक्रिय हैं लेकिन एक्टर की पिछली कुछ फिल्में खूब चर्चा में रही हैं. इन फिल्मों में द ताशकंद फाइल्स, द कश्मीर फाइल्स, द कश्मीर फाइल्स अनरिकॉर्डेड और द वैक्सीन वॉर जैसी फिल्में बना चुके हैं. उनकी इन फिल्मों ने फैंस का ना सिर्फ ध्यान खींचा है बल्कि कुछ फिल्में तो ऐसी भी हैं जिन्होंने अच्छी कमाई भी की है. द कश्मीर फाइल्स 20-25 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी लेकिन फिल्म ने दुनियाभर में करीब 350 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था. अब देखने वाली बात होगी कि 15 अगस्त 2025 को रिलीज होने जा रही ये फिल्म फैंस को कितनी रास आती है.