Vivo X Fold3 Pro Review: परफॉर्मेंस से कैमरा तक, क्या वीवो का ये Foldable Phone… – भारत संपर्क

0
Vivo X Fold3 Pro Review: परफॉर्मेंस से कैमरा तक, क्या वीवो का ये Foldable Phone… – भारत संपर्क
Vivo X Fold3 Pro Review: परफॉर्मेंस से कैमरा तक, क्या वीवो का ये Foldable Phone है वाकई शानदार?

कैसा है वीवो का ये फोल्डेबल फोन?Image Credit source: वीवो

वीवो ने कुछ महीनों पहले अपने पहले Foldable Smartphone को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया था. हमारे पास Vivo X Fold3 Pro रिव्यू के लिए आया है और आज हम इस फोन को लॉन्ग-टर्म रिव्यू शेयर करने वाले हैं. हमने काफी लंबे वक्त तक इस फोल्डेबल फोन का इस्तेमाल किया, इस फोन के साथ हमारा एक्सपीरियंस कैसा रहा आज हम आप लोगों को बताने वाले हैं.

डिजाइन और डिस्प्ले

वीवो ने इस फोन के डिजाइन पर काफी काम किया, इस हैंडसेट के पिछले हिस्से में बड़े साइज का कैमरा मॉड्यूल मिलता है. इसके अलावा आप लोगों को इस फोल्डेबल फोन में दो डिस्प्ले, अलर्ट स्लाइडर और दो सेल्फी कैमरा सेंसर भी देखने को मिलेंगे. इस फोन के साथ एक बात अच्छी है और वो यह है कि फोन को हाथ में पकड़ने पर फोन के पिछले हिस्से में उंगलियों के निशान नहीं आते जिस वजह से फोन के बैक पैनल को बार-बार साफ करने का झंझट नहीं है.

ये भी पढ़ें

अनफोल्ड होने पर इस फोन में 8.03 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो 2K+ रिजॉल्यूशन सपोर्ट करती है और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. फोल्ड होने पर इस फोन में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी, हमने जब स्क्रीन की टेस्टिंग को शुरू किया तो हमने नोटिस किया कि डिस्प्ले पर कलर्स अच्छे से नजर आते हैं. डिस्प्ले की बात हो रही है तो आप ये भी जरूर जानना चाहेंगे कि हमारा इस फोन के साथ व्यूइंग एक्सपीरियंस कैसा था?

Vivo X Fold 3 Pro Display

हमने टेस्टिंग के दौरान इस फोन में Netflix, Amazon Prime Video और Disney Plus Hotstar पर हाई रिजॉल्यूशन पर वीडियो कंटेंट को एन्जॉय किया. इस फोन का स्क्रीन साइज और फोन पर कलर्स भी बहुत ही अच्छे से नजर आते हैं जिस वजह से मूवी और वेब सीरीज देखने का मजा दोगुना हो जाता है. सूरज की रोशनी में स्क्रीन पर कंटेंट पढ़ने में भी किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई, कुल मिलाकर इस फोन की स्क्रीन क्वालिटी ने मुझे निराश नहीं किया.

परफॉर्मेंस

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही इस फोल्डेबल फोन में 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मिलती है. फोन में दिया ये पावरफुल प्रोसेसर दिनभर के सभी टास्क बखूबी हैंडल कर लेता है, इस फोन में हैवी मल्टीटास्किंग करते वक्त भी हमें कोई दिक्कत नहीं हुई.

Vivo Foldable Phone

जब बात परफॉर्मेंस की हो रही है तो आप ये जरूर जानना चाहेंगे कि फोन के साथ हमारा गेमिंग एक्सपीरियंस कैसा रहा? हमने इस फोन में BGMI, Asphalt 9 जैसी हैवी ग्राफिक्स गेम को खेलकर टेस्टिंग की और पाया कि 30 मिनट के गेमिंग सेशन के बाद भी फोन बिना अटके और फ्रैम ड्रॉप हुए बहुत ही स्मूद चल रहा था. कुल मिलाकर इस फोन की परफॉर्मेंस ने मुझे इंप्रेस किया.

बैटरी

वीवो ब्रैंड के इस फोल्डेबल फोन में 5700 एमएएच की दमदार बैटरी जान फूंकने के लिए दी गई है जो 100 वॉट वायर्ड और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है. इस फोन के साथ रिटेल बॉक्स में 120 वॉट का चार्जर मिलता है. दमदार बैटरी के साथ 120 वॉट की सुपरफास्ट चार्जिंग ने इंप्रेस किया.

टेस्टिंग के दौरान हमने दिनभर गेमिंग, नेविगेशन, कॉलिंग, सोशल मीडिया का इस्तेमाल, कैमरा का इस्तेमाल, ओटीटी पर बिंज वॉचिंग जैसी कई चीजें की लेकिन फिर भी इस फोल्डेबल फोन की बैटरी बिना रुके और थके दौड़ती जा रही थी. दिन खत्म होने से पहले तक फोन के बैटरी टैंक में 32 फीसदी बैटरी शेष थी.

Vivo Foldable Mobile

चार्जिंग स्पीड की बात करें तो इस फोन के साथ आने वाले 120 वॉट चार्जर की मदद से ये फोन 0 से 100 फीसदी तक चार्ज होने में 54 मिनट का समय लेता है. चार्जिंग स्पीड और फोन की बैटरी लाइफ दोनों ने ही मुझे इंप्रेस किया.

कैमरा

इस फोल्डेबल फोन में 32 मेगापिक्सल वाले दो सेल्फी कैमरा और 50MP वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. हमने जब कैमरा की टेस्टिंग को शुरू किया तो पता चला है कि इस फोल्डेबल फोन का प्राइमरी कैमरा हर लाइटिंग कंडीशन में बहुत ही बढ़िया तस्वीरें क्लिक करता है. यही नहीं, कैमरा तेजी से ऑटोफोकस करता है, इसके अलावा लो लाइट में सड़क पर खींची गई तस्वीर में भी डिटेल्स सही से कैप्चर हुई.

Vivo X Fold 3 Pro Camera

इस फोन में दिया टेलीफोटो कैमरा भी शॉर्प पोर्ट्रेट शॉट्स को कैप्चर करने में माहिर था और इस सेंसर ने भी दिन और रात की रोशनी में बढ़िया फोटो को कैप्चर किया. अल्ट्रा वाइड कैमरा प्राइमरी और टेलीफोटो की तरह इंप्रेसिव तो नहीं लगा लेकिन इस कैमरा सेंसर ने भी दिन की रोशनी में कमाल की फोटोज कैप्चर की हैं.

Vivo X Fold 3 Pro Camera Samples

सेल्फी कैमरा की बात करें तो प्राइमरी कैमरा की तुलना में सेल्फी कैमरा से कैप्चर फोटो आपको थोड़ी कम पसंद आएंगी, हम ऐसा नहीं कह रहे हैं कि सेल्फी कैमरा अच्छी तस्वीरें नहीं लेता लेकिन प्राइमरी कैमरा की तुलना आपको सेल्फी कैमरा से कैप्चर फोटोज कम पसंद आ सकती हैं. आप बढ़िया डिटेल और शॉर्पनेस चाहते हैं तो प्राइमरी कैमरा से सेल्फी क्लिक कर सकते हैं.

खरीदें या नहीं

अगर आप शानदार डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर, शानदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन कैमरा क्वालिटी वाला फोन तलाश रहे हैं तो वीवो का ये फोल्डेबल फोन आपको पसंद आ सकता है. अमेजन पर ये फोन आपको 1,59,999 रुपये में मिल जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जूता चुराई की रस्म बनी बवाल की वजह – दूल्हा बोला “नहीं चाहिए…- भारत संपर्क| अश्विन का यू-ट्यब चैनल अब नहीं कवर करेगा CSK के मैच, IPL 2025 के बीच इस फैस… – भारत संपर्क| KING: जिस अंदाज में Deepika Padukone ने पिछली 2 फिल्मों से छापे 2000 करोड़,… – भारत संपर्क| क्या किसी वस्तु को छूने पर आपको भी होता है करंट लगने का…- भारत संपर्क| जिस पत्नी की हत्या के आरोप में पति काट रहा था जेल, वही पत्नी…- भारत संपर्क