Vivo X Fold 3 Pro Launch: लॉन्च हुआ वीवो के इस फोल्डेबल फोन का नया वेरिएंट, कीमत… – भारत संपर्क

0
Vivo X Fold 3 Pro Launch: लॉन्च हुआ वीवो के इस फोल्डेबल फोन का नया वेरिएंट, कीमत… – भारत संपर्क
Vivo X Fold 3 Pro Launch: लॉन्च हुआ वीवो के इस फोल्डेबल फोन का नया वेरिएंट, कीमत है इतनी

Vivo X Fold 3 Pro Price: जानिए कीमतImage Credit source: वीवो

वीवो ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए Vivo X Fold 3 Pro का नया कलर वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. ब्लैक कलर में लॉन्च हुआ ये Vivo Foldable Phone अब आप लोगों को व्हाइट रंग में भी मिलेगा. अहम खासियतों की बात करें तो इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, Zeiss ब्रैंडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसी खूबियां मिलती हैं.

इस नए कलर वेरिएंट की बिक्री कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा अमेजन, फ्लिपकार्ट और पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर आज यानी 26 सितंबर से शुरू हो गई है. ग्राहकों की सुविधा के लिए नो कॉस्ट ईएमआई और HDFC, एसबीआई, आईडीएफसी बैंक कार्ड से पेमेंट पर 10 फीसदी तक का इंस्टेंट कैशबैक भी मिलेगा.

Vivo X Fold 3 Pro Price in India

इस वीवो मोबाइल फोन का एक ही वेरिएंट है जो 16GB/512GB स्टोरेज ऑफर करता है. इस वेरिएंट की कीमत 1 लाख 59 हजार 999 रुपये है. इस हैंडसेट को व्हाइट कलर वेरिएंट के अलावा ब्लैक रंग में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें

Vivo X Fold 3 Pro Specifications

  • डिस्प्ले: फोल्ड होने पर इस फोन में 6.53 इंच डिस्प्ले मिलेगी तो वहीं अनफोल्ड होने पर 8.03 इंच डिस्प्ले मिलती है.
  • चिपसेट: वीवो फोल्ड 3 प्रो स्मार्टफोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.
  • बैटरी क्षमता: 5700mAh बैटरी इस वीवो फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है, ये फोन 50 वॉट वायरलेस चार्ज और 100 वॉट वायर्ड सपोर्ट करता है. 100 वॉट फास्ट चार्ज के जरिए फोन 15 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा.
  • कैमरा सेटअप: फोन के पिछले हिस्से में 50MP प्राइमरी सेंसर, साथ में 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 64MP ZEISS टेलीफोटो सेंसर मिलेगा. सेल्फी के लिए 32MP कैमरा सेंसर दिया गया है.
  • खास फीचर्स: इस फोल्डेबल फोन में सिक्योरिटी के लिए 3डी अल्ट्रासोनिक डुअल-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसके अलावा इस फोन में कई एआई फीचर्स मिलते हैं जैसे कि एआई स्क्रीन ट्रांसलेशन, एआई स्मार्ट नोट्स और एआई ट्रांस्क्रिप्ट असिस्ट आदि.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश में सबसे कम बेरोज़गारी दर वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ ने पाया स्थान, उत्तर प्रदेश को पीछे… – भारत संपर्क न्यूज़ …| सरकारी नौकरी को मारी ठोकर, 200 से ज्यादा फिल्मों में किया काम, पिछले 10 साल में… – भारत संपर्क| MP: ड्राइवर ने 2 पहिए पर चलाया ई-रिक्शा और ऑटो, देखें खतरनाक स्टंटबाजी का य… – भारत संपर्क| *Breaking jashpur:- आसमानी आफत से उफान में आए नदी नाले,बादलखोल अभ्यारण्य के…- भारत संपर्क| KKR का बड़ा दांव, CSK के इस दिग्गज को अपनी टीम में किया शामिल, धोनी का है स… – भारत संपर्क