आने वाला है वोडाफोन आइडिया का 18000 करोड़ का FPO,क्या आपकी…- भारत संपर्क

0
आने वाला है वोडाफोन आइडिया का 18000 करोड़ का FPO,क्या आपकी…- भारत संपर्क
आने वाला है वोडाफोन-आइडिया का 18000 करोड़ का FPO,क्या आपकी होगी कमाई?

Vodafone Idea का आ रहा एफपीओImage Credit source: File Photo

वोडाफोन-आइडिया 18,000 करोड़ रुपए का फॉलो-अप पब्लिक ऑफर (एफपीओ) लेकर आ रही है. इसके लिए कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने भी मंजूरी दे दी है. अब देखना ये है कि क्या कंपनी का शेयर आपको आने वाले दिनों में बढ़िया कमाई कराएगा? मौजूदा समय में कंपनी का शेयर ग्रीन सिग्नल दे रहा है. चलिए जानते हैं कंपनी के एफपीओ की डिटेल्स…

कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि एफपीओ 18 अप्रैल को खुलकर 22 अप्रैल को बंद होगा. इसके लिए उसने न्यूनतम कीमत 10 रुपए और अधिकतम सीमा 11 रुपए प्रति इक्विटी शेयर निर्धारित की है. अभी कंपनी का शेयर 13 रुपए से ऊपर ट्रेड कर रहा है.

वोडाफोन-आइडिया बीएसई को दी जानकारी में बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 11 अप्रैल 2024 को एक बैठक में 18,000 करोड़ रुपए तक के इक्विटी शेयरों का एफपीओ लाने मंजूरी दे दी है. वहीं कंपनी की कैपिटल जुटाने वाली समिति ने 12 अप्रैल 2024 को एक बैठक में एफपीओ जारी करने के लिए प्राइस रेंज को फिक्स कर दिया है.

ये भी पढ़ें

वोडाफोन-आइडिया लंबे समय से नकदी की समस्या से जूझ रही है. ऐसे में इस एफपीओ से कंपनी को अपनी भविष्य की योजना को पूरा करने और नकदी संकट को कम करने में मदद मिलेगी. अगर ऐसा होता है तब वोडाफोन-आइडिया का शेयर आने वाले सालों में और अधिक तेजी दर्ज कर सकता है.

आखिर क्या होता है एफपीओ?

आप सभी ने आईपीओ शब्द तो अक्सर सुना होगा, इसलिए अभी आप कन्फ्यूज होंगे कि एफपीओ क्या होता है. दरअसल एफपीओ भी आईपीओ की तरह ही होता है, लेकिन ये सिर्फ शेयर बाजार में पहले से लिस्टेड कंपनियां ही लाती हैं. आईपीओ तब लाया जाता है, जब कोई कंपनी खुद को शेयर बाजार में लिस्ट कराती है, लेकिन एक लिस्टेड कंपनी जब पूंजी जुटाने के लिए फिर से अपने शेयर्स को मार्केट में जारी करती है, तब उसे एफपीओ कहा जाता है.

वोडाफोन-आइडिया अभी टेलीकॉम सेक्टर की तीसरी बड़ी कंपनी है. रिलायंस जियो की मार्केट में एंट्री के बाद सबसे ज्यादा नुकसान इसी कंपनी को हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार से योजनाओं का सीधा लाभ, जनता के चेहरे पर मुस्कान – भारत संपर्क न्यूज़ …| आखिरी ओवर में फिर हारी राजस्थान रॉयल्स, जानिए आवेश खान की एक-एक गेंद पर कैस… – भारत संपर्क| सैफ की जिंदगी में उनकी…करीना ने जब पति की एक्स वाइफ पर कह दी ऐसी बात, खुद को… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Admit Card: NTA ने बताया कब आएगा एडमिट कार्ड, जान लें ये जरूरी…| पंधी में लगा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर, 144 मरीजों ने…- भारत संपर्क