रेलवे अंतर विभागीय खेल महाकुंभ में आरंभ हुई वॉलीबॉल और…- भारत संपर्क

0
रेलवे अंतर विभागीय खेल महाकुंभ में आरंभ हुई वॉलीबॉल और…- भारत संपर्क

रेलवे के नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट, बिलासपुर के तत्वाधान में आयोजित अंतर विभागीय खेल महाकुम्भ 2024  का भव्य आयोजन नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट, बिलासपुर में हो रहा है। इस महाकुम्भ में फुटबॉल, शतरंज, वालीबॉल, बास्केटबॉल, कैरम और टेबल टेनिस खेलों का पुरूष और महिला दोनों वर्गों में आयोजन हो रहा है।
आज खेल महाकुम्भ के दसवें दिन फुटबॉल का केवल एक मैच कार्मिक विभाग और इंजीनियरिंग विभाग के मध्य खेला गया। इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। यह मैच विभाग ने 4-0 के स्कोर से जीत लिया एवं इंजीनियरिंग विभाग को 3 अंक प्राप्त हुआ।
इस मैच में इंजीनियरिंग विभाग के प्रशांत चौधरी ने शानदार 2 गोल, अकाश महतो ने 1 गोल एवं कार्मिक विभाग के हरदीप द्वारा सेल्फ गोल कर लिया गया। इस मैच के मेन आफ द मैच इंजीनियरिंग विभाग की टीम के **श्री प्रशांत चौधरी ** को दिया गया। टीम का बहुत अच्छा तालमेल होने से टीम को पूरा फायदा और सफलता प्राप्त हुआ।
फुटबॉल टूर्नामेंट में इलेक्ट्रिकल विभाग एवं परिचालन विभाग के साथ इंजीनियरिंग विभाग ने भी सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
इन मैचों में एक्वा बॉय पेट शाप के द्वारा इस मैच के प्रथम गोल करने वाले इंजीनियरिंग विभाग के श्री प्रशांत चौधरी को प्रोत्साहन राशि दिया गया। तथा प्रत्येक मैच में ऐसे ही प्रोत्साहन राशि देने की बात कही गई हैं।

इन मैचों के मुख्य अतिथि नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट, मनिन्द्रगढ के सदस्य श्री शब्बीर अंसारी जी तथा श्रमिक यूनियन के पूर्व केन्द्रीय पदाधिकारी श्री बी वेंकट राव जी थे।
अतिथि का स्वागत कार्यकारणी सदस्यों द्वारा किया गया।
इन रोमांचक मैचों को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
इस मैच के निर्णायक श्री सानंद कुमार वस्त्रकार, श्री चंदन बेहरा, श्री अभिषेक मुखर्जी, एन दिनेश कुमार और श्रीमती पी सुमन रहे हैं।
इस आयोजन में कैरम पुरूष वर्ग का सेमी फाइनल पूरा हो गया है। तथा कैरम महिला वर्ग में डबल्स का खिताब कार्मिक विभाग की सीमा शर्मा एवं सपना शर्मा की जोड़ी विजेता रही तथा इंजीनियरिंग विभाग की सुलेखा एवं पदमा उपविजेता बनी। महिला एकल का सेमी फाइनल समाप्त हो गया है। फाइनल मैच कल खेला जायेगा।
इस खेल महाकुम्भ में आज टेबल टेनिस प्रतियोगिता का भी फाइनल समाप्त हो गया‌। इसमें पुरूष-महिला एकल एवं ग्रुप प्रतियोगिता में भाग लिए है।
आज से वालीबॉल एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

केन विलियमसन ने ठोका शतक, 24 घंटे में कर ली स्टीव स्मिथ की बराबरी – भारत संपर्क| अजगर के शिकंजे में आया जंगल का राजा, दबोचा ऐसा कि शेर की हालत हुई पतली…देखें VIDEO| शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, पर्यटन… 1 साल में CM मोहन यादव ने खींच दी विका… – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बस्तर ओलंपिक समापन समारोह… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IND vs AUS Live: बुमराह को छठा विकेट मिला, स्टार्क 18 रन बनाकर आउट – भारत संपर्क