झारखंड में बरसे वोट, महाराष्ट्र भी 1st डिवीजन पास, जानें UP में कैसा रहा मत… – भारत संपर्क
धनबाद में पोलिंग बूथ पर लगी मतदाताओं की कतार.Image Credit source: PTI
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव पूरा हो गया है. महाराष्ट्र में 63.93 और झारखंड में 68.45 फीसदी मतदान हुआ है. यूपी में 49.30 फीसदी वोट पड़े, हालांकि ये 5 बजे तक के आंकड़े हैं. इसमें इजाफा हो सकता है. यूपी उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने कहा है कि गाजियाबाद में सबसे कम 33 प्रतिशत मतदान हुआ है. सूबे की कटेहरी, करहल, मीरापुर, सीसामऊ, खैर, गाजियाबाद, मझवां, फूलपुर और कुंदरकी सीट पर वोट डाले गए. मतदान प्रतिशत में अभी इजाफा हो सकता है.
चुनाव आयोग के मुताबिक, गाजियाबाद में 33.30, कटेहरी में 56.69, खैर में 46.35, कुंदरकी में 57.32, करहल में 53.92, मझवां में 50.41, मीरापुर में 57.02, फूलपुर में 43.43 और सीसामऊ में 49.03 प्रतिशत मतदान हुआ. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. उधर, समाजवादी पार्टी ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, कुछ पुलिस अधिकारी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं. वो वोटर्स को धमका रहे हैं. लाठी मारने की धमकी दे रहे हैं. ऐसे अधिकारी की पहचान हो और निलंबित किया जाए. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- सपा या भाजपा… UP विधानसभा उपचुनाव चुनाव में कौन मारेगा बाजी, जानें Exit Poll के नतीजे
उन्होंने कहा कि निलंबित पुलिसकर्मियों में कानपुर और मुजफ्फरनगर के 2-2 और मुरादाबाद का 1 पुलिसकर्मी है. जिन 9 सीटों पर उपचुनाव हुआ है उनमें से 8 सीटें मौजूदा विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद इस्तीफे की वजह से खाली हुई हैं. सीसामऊ में सपा विधायक इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में दोषी ठहराया जा चुका है. उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द किये जाने के चलते उपचुनाव हुआ है.
यूपी उपचुनाव में कुल 90 उम्मीदवार मैदान में हैं. सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार गाजियाबाद से मैदान में थे. सबसे कम 5-5 उम्मीदवार खैर और सीसामऊ सीट पर किस्मत आजमा रहे थे. साल 2022 के चुनाव में सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी सीट पर सपा ने कब्जा किया था. बीजेपी ने फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर सीट पर जीत दर्ज की थी. मीरापुर सीट आरएलडी के पास थी, जो अब एनडीए का सहयोगी दल है.
झारखंड विधानसभा चुनाव
विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चुनाव में 38 सीटों पर बंपर वोटिंग हुई. यहां 68.45 प्रतिशत मतदान हुआ. इस बार वोटर्स ने 2019 के विधानसभा चुनाव के मतदान का रिकॉर्ड तोड़ दिया. बीते चुनाव में 67.04 फीसदी मतदान हुआ था. जामताड़ा जिले में सबसे ज्यादा 76.16 फीसदी और बोकारो जिले में सबसे कम 60.97 प्रतिशत मतदान हुआ.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Poll of Polls: झारखंड में इंडिया गठबंधन और एनडीए में कांटे की टक्कर, जानें पोल ऑफ पोल्स में क्या
मतदान के बाद सीएम सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से अपील की है. उन्होंने कहा, जेजेएम समेत इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ता ध्यान दें.जब तक स्ट्रॉंग रूम सील नहीं हो जाता है, तब तक वहां जमे रहें और सभी गतिविधियों पर ध्यान दें.स्ट्रॉंग रूम सील होने के बाद और भी मुस्तैदी के साथ मुस्तैद रहें.याद रखें…लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है.लड़ेंगे और जीतेंगे.जय झारखंड.
महाराष्ट्र में 63.93 मतदान
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 63.93 प्रतिशत मतदान हुआ. गढ़चिरौली में 69 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े. नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव में 53.78 प्रतिशत मतदान हुआ. राज्य में कुल 1 लाख 186 मतदान केंद्र बनाए गए थे.
किस सीट पर कितना मतदान हुआ?
राज्य की अहेरी विधानसभा सीट पर 68.43 प्रतिशत, गढ़चिरौली में 69.22 और अरमोरी में 71.26 फीसदी वोट पड़े. मुंबई शहर में 49.07 और मुंबई उपनगरीय जिले में 51.76 प्रतिशत मतदान हुआ. कोलाबा में 41.64, माहिम में 55.23, वर्ली में 47.50, शिवडी में 51.70 और मालाबार हिल में 50.08 प्रतिशत मतदान हुआ.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Poll of Polls: पोल ऑफ पोल्स में भी कांग्रेस पर भाजपा भारी, सत्ता पर फिर NDA का कब्जा
मुंबई के उपनगर भांडुप में 60.18, दहिसर में 50.98 और बांद्रा पूर्व में 49.51 प्रतिशत वोट पड़े. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के विधानसभा क्षेत्र कोपरी-पचपखाड़ी में 55.77 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां उनका मुकाबला शिवसेना (उद्धव गुट) उम्मीदवार केदार दिघे से है. ठाणे जिले में कुल 49.76 प्रतिशत वोटिंग हुई.
नागपुर दक्षिण-पश्चिम में 51.54 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां से डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस मैदान में हैं. बात करें जिले की तो यहां कुल 56.06 प्रतिशत मतदान हुआ. बारामती सीट पर 62.31 प्रतिशत मतदान हुआ. राज्य में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है. वहीं महाविकास अघाड़ी गठबंधन को सत्ता में वापसी की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के ज्यादातर Exit Poll में महायुति को बढ़त, किसने महाविकास अघाड़ी की दिखाई जीत?