वोटिंग खत्म अब जीत का दावा शुरु, 15 को होगी मतगणना- भारत संपर्क

0

वोटिंग खत्म अब जीत का दावा शुरु, 15 को होगी मतगणना

कोरबा। नगर पालिका निगम कोरबा में जीत के लिए बीजेपी और कांग्रेस के सियासी दिग्गजों ने भी मतदान किया। 15 साल तक कोरबा के विधायक और कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे जयसिंह अग्रवाल ने मतदान के बाद जीत का दावा किया। बीजेपी सरकार में उद्योग एवं श्रम मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे लखन लाल देवांगन ने कहा कि जनता को मोदी जी की गारंटी पर भरोसा है। लखन लाल देवांगन पूरे परिवार के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे थे। जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव वाली लीड अब खत्म हो चुकी है। मंत्री देवांगन ने कहा कि हमने जो वादा विधानसभा चुनाव में मोदी की गारंटी के तहत दिया था उसे पूरा किया। देवांगन ने कहा कि पीएम मोदी और उनके विकास पर सबको भरोसा है। मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के बाद से कोरबा जिले में तेजी से विकास का काम हुआ है। मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने जो झूठे वादे और घोटाले किए उसे जनता जानती है। लोग गंदगी और टूटे नालों से परेशान हैं। नाराज जनता ने बीजेपी के पक्ष में मतदान किया है। पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि जनता कांग्रेस के साथ है। जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि पूरे क्षेत्र में मतदाता कांग्रेस को लेकर उत्साहित है। अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने लीड ली थी पर अब वो लीड उनको नगर पालिका निगम कोरबा में नहीं मिलेगी। जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि कांटे की टक्कर है। कांटे की टक्कर में कांग्रेस की स्थिति काफी अच्छी है।
बॉक्स
चौक-चौराहों पर अब हार जीत की चर्चाएं
नगरीय निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद चौक-चौराहों पर अब हार जीत की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता मतदान की सूची लेकर अपने-अपने कार्यालय पहुंच कर आंकड़ा पहुंचा रहे हैं। सभी अपने बूथों में अपनी पार्टी को आगे बता रहे हैं। तो कई दल के कार्यकर्ता दूसरी पार्टी को काफी पीछे करने की बात कर रहे हैं। चौक -चौराहों, पान दुकानों, चाय स्टॉलों व होटलों में जो भी चुनाव के परिणाम की लंबी बहस हो रही है। सभी अपने तरीके से हार जीत के दावे कर रहे हैं। कोई जाति समीकरण तो कोई विकास पर मतदान होने की चर्चा कर रहे हैं। बहरहाल जो भी हो चुनाव का परिणाम 15 फरवरी को आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IRCTC Recruitment 2025: आईआरसीटीसी में निकली जाॅब, बिना परीक्षा मिलेगी 30000…| मुकेश अंबानी का ‘दबदबा’, Elon Musk के स्टारलिंक से इतने सस्ते हैं Jio Plans – भारत संपर्क| 835 करोड़ की ‘रामायण’ में लक्ष्मण बना ये एक्टर, अब ‘राम’ रणबीर कपूर पर कर बैठा… – भारत संपर्क| दिल्ली नहीं, इस मेट्रो का बढ़ा है 50 प्रतिशत किराया… DMRC ने दी राहत भरी खबर| 17.82 लाख की दीवार महीने भर में ढही, सदर-ठेकेदार की मिलीभगत…- भारत संपर्क