सड़क निर्माण की शर्त पर हुआ था मतदान, विधायक सुशांत ने…- भारत संपर्क


(गोंदईया–कलमीटार मार्ग को मिली प्रशासनिक मंजूरी, जल्द शुरू होगा निर्माण)
बिलासपुर | बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों का वर्षों पुराना सपना अब साकार होने वाला है। गोंदईया, कलमीटार और भरदईयाडीह गांव के लोगों को जल्द ही पक्की सड़क की सौगात मिलने जा रही है। चुनाव के दौरान सड़क निर्माण की शर्त पर मतदान करने वाले ग्रामीणों से किया गया वादा अब पूरा होने जा रहा है। बता दें कि वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान भरदईयाडीह ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने गांव में सड़क नहीं बनने के कारण मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था। प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बावजूद ग्रामीण मतदान को तैयार नहीं थे। उनका कहना था कि छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद से अब तक सड़क निर्माण की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई, जिससे सड़कें पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। वहां की स्थिति तब बदली जब बेलतरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुशांत शुक्ला स्वयं मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से संवाद किया। उन्होंने सड़क निर्माण की शर्त पर मतदान की सहमति दिलाई और शाम 3:45 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हो सकी थी।
278.46 लाख की मंजूरी, 2.45 किमी सड़क निर्माण को मिली हरी झंडी
चुनाव में किए गए वादे को निभाते हुए विधायक सुशांत शुक्ला लगातार शासन को पत्र लिखते रहे और सड़क निर्माण की मांग उठाते रहे। उनके प्रयासों के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ शासन ने गोंदईया–कलमीटार– भरदईयाडीह मार्ग जिसकी लंबाई 2.45 किमी है, के निर्माण हेतु 2 करोड़ 78 लाख 46 हजार की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस सूचना के मिलते ही तीनों गांवों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने विधायक से सौजन्य मुलाकात कर उनके प्रयासों के लिए आभार जताया।
जमीनी हकीकत में बदल रहे हमारे संकल्प-सुशांत शुक्ला
विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा, हमने चुनाव में नारा दिया था, हमने ही बनाया है, हम ही संवारेंगे। यह सिर्फ नारा नहीं, बल्कि जनता से किया गया संकल्प था। आज मोदी जी की गारंटी को जमीनी हकीकत में बदलने की दिशा में यह एक ठोस कदम है। उन्होंने कहा कि यह सड़क निर्माण न सिर्फ आवागमन को सुगम बनाएगा, बल्कि स्थानीय लोगों की वर्षों पुरानी पीड़ा का समाधान भी करेगा।
Post Views: 1