अयोध्या प्रयागराज में बनेगा VVIP स्टेट गेस्ट हाउस, क्या होगी खासियत? | VVIP… – भारत संपर्क

0
अयोध्या प्रयागराज में बनेगा VVIP स्टेट गेस्ट हाउस, क्या होगी खासियत? | VVIP… – भारत संपर्क

अयोध्या और प्रयागराज रेलवे स्टेशन
अयोध्या और प्रयागराज में राज्य सरकार एक बड़ा बदलाव करने जा रही है, जिससे इन जगहों पर देश के बड़े नेताओं के सुरक्षा और सुविधा के लिए की जाएगी. राज्य सरकार ने अयोध्या और प्रयागराज में VVIP गेस्ट हाउस का निर्माण करने जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों गेस्ट हाउस के निर्माण स्थल, ले-आउट, सुविधाओं और साज-सज्जा को लेकर बैठक की.
अयोध्या में राज्य सरकार ने VVIP गेस्ट हाउस और प्रयागराज में VIP गेस्ट हाउस बनाने का फैसला लिया है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने
राज्य संपत्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर स्थापना के बाद अयोध्या में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, सहित देश-दुनिया से अनेक विशिष्ट-अति विशिष्ट अतिथियों का आगमन होता रह रहा है.
गेस्ट हाउस के लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने की बैठक
इनके ठहरने के लिए सुरक्षा और सुविधा के बेहतर स्टैंडर्ड के साथ गेस्ट हाउस की जरूरत है. इसी तरीके से प्रयागराज में VIP मेहमानों के लिए एक गेस्ट हाउस बनाया जाना काफी जरूरी है, इन गेस्ट हाउस के बनने के लिए जगह, उसका ले-आउट और अन्य चीजों को तैयार करने का आदेश दिया गया है. अयोध्या में इस VVIP गेस्ट हाउस के बारे में मुख्यमंत्री ने काफी चर्चा की है. उन्होंने लोकेशन के बारे में बात करते हुए कहा है कि यह सभी गेस्ट हाउस अयोध्या में सरयू नदी के किनारे पर्यटन विभाग की जमीन पर बन सकते हैं, ये जगह गेस्ट हाउस के लिए काफी अच्छी होगी.
ये भी पढ़ें

श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर से ऊंचा न हो गेस्ट हाउस
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सरयू नदी के किनारे लगभग साढ़े तीन एकड़ के एरिया में गेस्ट हाउस को बनाया जा सकता है. उन्होंने बनने वाले गेस्ट हाउस पर बात करते हुए कहा कि गेस्ट हाउस की बिल्डिंग की वास्तुकला में वैष्णव परंपरा की झलक होनी चाहिए, इसके अलावा उन्होंने गेस्ट हाउस को लेकर सावधानी रखने की बात कही है. इन गेस्ट हाउस में सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने चाहिए और इस गेस्ट हाउस के बिल्डिंग को बनवाते समय उसकी ऊंचाई पर खास ध्यान रखने को कहा गया है, गेस्ट हाउस की ऊंचाई किसी भी हालत में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर से ऊंचा नहीं होना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ICC को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए… सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड पर ये क्या बोल… – भारत संपर्क| बालको सस्टेनेबिलिटी से उर्जा संरक्षण को दे रहा है बढ़ावा- भारत संपर्क| विजय दिवस की अद्भुत कथा, डॉ. संजय अनंत की कलम से.. — भारत संपर्क| इंदौर: दो युवकों के बीच संबंध, एक की शादी तय हुई तो दूसरे ने खोया आपा… चा… – भारत संपर्क| कपकपाने वाली सर्दी शुरू, स्वेटर का बाजार गर्म, खरीदारी के…- भारत संपर्क