मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन 3’ का इंतजार कर रहे हैं? लीजिए आपके लिए आ गई बड़ी… – भारत संपर्क
द फैमिली मैन पोस्टर
मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके हैं. दोनों ही लोगों को खूब पसंद आए हैं और अब इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. अब मनोज बाजपेयी ने इस वेब सीरीज को लेकर एक नया अपडेट दिया है और अपने फैन्स को इंतजार करने के लिए कहा है. चलिए जानते हैं कि माजरा क्या है.
मनोज बाजपेयी ने ‘फैमिली मैन 3’ की शूटिंग पूरी कर ली है और इसी को लेकर उन्होंने अपडेट दिया है. एक्टर ने इसको लेकर अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है और यहीं पर इस बात की जानकारी दी है.
खत्म हुई ‘द फैमिली मैन 3’ की शूटिंग
मनोज बाजपेयी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में क्लैपबोर्ड की फोटो नजर आ रही है. उस क्लैपबोर्ड पर लिखा है, “इट्स ए रैप.” एक्टर ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है, शूटिंग पूरी हो गई है. “फैमिली मैन 3” के लिए और थोड़ा इंतजार. इसके साथ ही नीचे केक की फोटो भी नजर आ रही है और इसपर भी 2024 शूट रैप लिखा हुआ है. एक्टर की इस पोस्ट को देखने के बाद अब दर्शकों से ‘द फैमिली मैन 3’ के लिए और इंतजार नहीं हो पा रहा है.
ये भी पढ़ें
तीसरे सीजन में ये सितारे आएंगे नजर
राज और डीके की एक्शन पैक्ड वेब सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा. इस सीरीज में इस बार मनोज बाजपेयी के अलावा प्रियामणि, शारिब हाशमी, अश्लेषा ठाकुर और वेदांत सिन्हा नजर आएंगे. राज और डीके इस बार भी शो में एक मिडिल क्लास आदमी श्रीकांत तिवारी की कहानी दिखाएंगे जो कि एक वर्ल्ड क्लास स्पाई है.
सफल रहे पिछले दो सीजन
‘द फैमिली मैन’ का पहला सीजन साल 2019 में रिलीज हुआ था. इसे प्राइम वीडियो पर रिलीज किया था. शो को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. वहीं दूसरा सीजन साल 2021 में रिलीज किया गया था. दूसरे सीजन में सामंथा रुथ प्रभु नजर आई थीं. सामंथा के एक्शन ने सभी को चौंका दिया था. दूसरे सीजन को भी खूब प्यार मिला था. अब दर्शकों को तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है.