कमरे के आगे दीवार बनाया, माता पिता को किया ‘कैद’, बहू बेटे पर आरोप; कलेक्टर… – भारत संपर्क

0
कमरे के आगे दीवार बनाया, माता पिता को किया ‘कैद’, बहू बेटे पर आरोप; कलेक्टर… – भारत संपर्क

आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस
मध्य प्रदेश के बैतूल में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि बहू-बेटे ने बुजुर्ग सास-ससुर को उनके कमरे के आगे दीवार बनाकर कैद कर दिया. इसका वीडियो बुजुर्ग दंपती ने सोशल मीडिया पर शेयर किया तो पुलिस एक्शन में आई. बुजुर्ग दंपती को देखने जिले के कलेक्टर भी पहुंचे. कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस वे इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.
बैतूल के सिविल लाइंस क्षेत्र में बुजुर्ग दंपती एक घर में रहते हैं. बुजुर्ग दंपती का नाम महादेव भार्गव है, जिनकी उम्र 73 साल बताई जा रही है. वह लंबे समय से बीमार हैं. उनकी पत्नी लता भार्गव ने बेटे और बहू के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. सास के मुताबिक, बहू बच्चों का स्कूल चलाती है और बेटा मर्चेंट नेवी में पदस्थ है. बहू और बेटे ने उन्हें कमरे के बाहर दीवार बना कर कैद कर रखा है.
बेटे और बहू के खिलाफ मामला दर्ज
बुजुर्ग सास ने इसका एक वीडियो बनाया था, जिसके सोशल मीडिया पर वायरल होने पर अधिकारी एक्शन में आए. कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी और सीएमओ बुजुर्ग दंपती के घर पहुंचे. गंज थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची, तो उस समय कमरे में बीमार महादेव भार्गव और लता भार्गव मौजूद थे. कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने दीवार हटाने, बीमार बुजुर्ग का उपचार कराने और दोषियों पर मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं. मां की शिकायत पर बेटे और बहू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने धारा 342, 506, 294, 34 के तहत प्राची भार्गव एवं जितिन भार्गव के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
क्या बोले कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी?
कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी का कहना है कि शिकायत प्राप्त हुई थी कि टैगोर वार्ड की प्राची भार्गव की ओर से सास-ससुर को कमरे में कैद कर दिया गया है. कमरे के आसपास दीवार बना दी गई है. इससे उन्हें बाहर निकलने में कठिनाई हो रही है. मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और दीवार हटाने के लिए निर्देश दिए गए हैं. बजुर्ग दंपती को घर में जो माहौल मिलना चाहिए, वह नहीं मिल पा रहा है. इस संबंध में आरोपियों पर कार्रवाई के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए हैं.
बुजुर्ग दंपती के बेटे जितिन भार्गव का कहना है कि हमने वर्ष 2017 में माता-पिता से 30 लाख रुपये में पूरा मकान खरीदा था. अब हम इसका एक प्लाट बेचना चाहते हैं. सुरक्षा कारणों से दीवार बनाई गई है. माता-पिता ने हमें वर्ष 2012 में संपत्ति से बेदखल कर दिया था. उन्हें बंधक बनाने जैसी बात नहीं है. कमरे के बाहर आने के लिए रास्ता है. दीवार का निर्माण हमने डेढ़ माह पहले किया था,जिसके खिलाफ माता ने एसडीएम न्यायालय में वाद दायर किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP की इकोनोमी में उछाल, CM मोहन यादव के नेतृत्व में सकल घरेलू उत्पाद 9.37 फ… – भारत संपर्क| T20 WC Final: विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड देना गलत, ये क्या बोल ग… – भारत संपर्क| Raigarh News डॉक्टर दिवस: जिले के चिकित्सक हुए सम्मानित- भारत संपर्क| रणवीर सिंह की एक और बड़ी फिल्म अटकी! साउथ के इस बड़े डायरेक्टर ने क्यों खींच लिए… – भारत संपर्क| *Breaking jashpur;- असली नोट के बदले 5 गुना नकली नोट की डील, जशपुर में युवक…- भारत संपर्क