अहोइ अष्टमी पर चाहिए रिच और कंफर्टेबल लुक, ट्राई करें ये अनारकली सूट

अहोइ अष्टमी के दिन मेटेलिक कलर वाला फुल स्लीव अनारकली सूट भी कैरी किया जा सकता है. इसके लिए अदिति राव हैदरी के सूट से आइडिया लें. एक्ट्रेस का पूरा सूट प्लेन है, लेकिन अपर साइट में गले पर एंब्रॉयडरी की गई है. इस सूट के साथ सिंपल मेकअप और हैवी झुमके खूबसूरत लुक देंगे.