कार के लिए Dashcam लेना है? ये हैं सस्ते से प्रीमियम क्वालिटी वाले डैशकैमरा -… – भारत संपर्क

पायनियर का VREC-H520DC डैशकैम 360 डिग्री रोटेशन की कैपेसिटी के साथ आता है. इसकी कीमत 18,499 रुपये है. पायनियर के VREC-Z820DC डैशकैम प्रीमियम क्वालिटी वाला कैम है. ये ADAS फीचर्स, रियर कैमरा और GPS लॉगर है, जोकि लूप में लगातार वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. इस डैशकैम की कीमत केवल 23,499 रुपये है. इन सभी डैशकैम को आपई-कॉमर्स और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से ले सकते हैं.