क्रिसमस पार्टी में साड़ी या सूट में बिखेरना है जलवा, यहां देखें डिजाइन

क्रिसमस पार्टी में फ्लोरल अनारकली लॉन्ग लेंथ वाला सूट ट्राई किया जा सकता है. कलर कॉम्बिनेशन के लिए भी अदिति राव हैदरी से आइडिया लिया जा सकता है. एक्ट्रेस ने वाइट कलर का सूट कैरी किया है जिसमें यलो रेड, पिंक, ग्रीन और ब्लू कलर के कॉम्बिनेशन का फ्लोरल प्रिटं है.