कमाना है खूब सारा पैसा? SBI की इस स्कीम में करें निवेश, बचे…- भारत संपर्क

0
कमाना है खूब सारा पैसा? SBI की इस स्कीम में करें निवेश, बचे…- भारत संपर्क
कमाना है खूब सारा पैसा? SBI की इस स्कीम में करें निवेश, बचे हैं बस 25 दिन

SBI की स्पेशल स्कीम से होगी कमाई

आम के आम, गुठलियों के दाम…अगर आप भी सोच रहे हैं कि ऐसा ही डबल मुनाफा देने वाली किसी इंवेस्टमेंट स्कीम में पैसा लगाया जाए, तो आपके लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ये स्पेशल स्कीम बढ़िया रहेगी. इस स्कीम में आपका पैसा पूरी तरह सेफ भी रहेगा और आपकी कमाई भी बढ़िया होगी. इस स्कीम में पैसा लगाने की आखिरी तारीख 31 मार्च है.

भारतीय स्टेट बैंक की इस स्पेशल स्कीम का नाम है ‘एसबीआई अमृत कलश स्पेशल एफडी’, इस योजना की लास्ट डेट को कई बार बढ़ाया गया है और इस बार ये लास्ट डेट 31 मार्च 2024 को खत्म हो रही है. चलिए बताते हैं इससे होने वाली मोटी कमाई का तरीका…

मिलता है रेग्युलर से ज्यादा ब्याज

भारतीय स्टेट बैंक की इस स्पेशल एफडी में लोगों को सामान्य एफडी के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिलता है. इस एफडी को देश की आजादी के अमृत उत्सव के दौरान लॉन्च किया गया था. वहीं सीनियर सिटीजंस को भी इस एफडी में एक्स्ट्रा ब्याज मिलता है.

ये भी पढ़ें

कितने दिन के लिए करना होता है निवेश?

भारतीय स्टेट बैंक की अमृत कलश एफडी स्कीम में कम से कम 400 दिनों के लिए इंवेस्ट करना होता है. इसमें सामान्य नागरिक को 7.10% ब्याज मिलता है, जबकि सीनियर सिटीजंस को 0.50 प्रतिशत अधिक यानी 7.60 प्रतिशत का ब्याज मिलता है. ब्याज की यह दर भारतीय स्टेट बैंक की रेग्युलर एफडी की ब्याज से ज्यादा है.

अगर मैच्योरिटी से पहले निकाला पैसा?

अगर आप अपनी इस एफडी को 400 दिन से पहले तुड़वा लेते हैं, तब जमा के समय लागू ब्याज दर में कटौती होगी. ये कटौती 0.50 प्रतिशत से 1 प्रतिशत तक हो सकती है. अमृत कलश स्पेशल एफडी पर ब्याज का पेमेंट मासिक, त्रैमासिक या छमाही आधार पर होता है और ये आपके खाते में क्रेडिट हो जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

फेयर से डस्की तक….स्किन टोन के हिसाब से कैसे चुनें सही फाउंडेशन, ये टिप्स…| छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग घटनाओं में 6 लोग डूबे – मरहीमाता…- भारत संपर्क| *सीएम कैंप कार्यालय बगिया में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान 56 आवेदन…- भारत संपर्क| नेतन्याहू का ऐसा डर…आनन-फानन में ऑस्ट्रेलिया ने ईरान पर लिया एक्शन, राजदूत को किया… – भारत संपर्क| जैसलमेर में मिला 20 करोड़ साल पुराना जीवाश्म, डायनासोर से भी पुराना, वैज्ञानिकों ने…