Want to get a better cibil score these 9 ways will change…- भारत संपर्क

0
Want to get a better cibil score these 9 ways will change…- भारत संपर्क
CIBIL स्कोर करना चाहते हैं बेहतर? ये 9 तरीके बदल देंगे आपकी जिंदगी

इन तरीको से ठीक किया जा सकता है Cibil Score.

कोविड के समय से ही देश के लाखों करोड़ों लोग खराब क्रेडिट स्कोर यानी सिबिल स्कोर के दौर से गुजर रहे हैं. कभी—कभी अनजाने में भी लोग अपने सिबिल स्कोर खराब कर बैठते हैं. जिसका उन्हें अंदाजा भी नहीं होता. ऐसे लोग अपने क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं, लेकिन समय में पेमेंट करना भूल जाते हैं. जिसकी वजह से क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है. जिसके बाद उसे ठीक होने में भी काफी समय लगता है.

जानकारों की मानें तो क्रेडिट स्कोर जब थोड़ा सा भी खराब होने लगे तभी से उसे ठीक करने की कोशिश शुरू कर देनी चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो जरुरत पड़ने पर आपको बैंक से क्रेडिट मिलने में परेशानी होगी या फिर मिलना ही बंद हो जाएगा. अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्रेडिट स्कोर ठीक कैसे किया जाए. इसके लिए आपको कुछ उपाय करने की जरुरत होगी. आज आपके लिए ऐसे ही कुछ उपाय लेकर आए हैं, जिनसे आप अपने क्रेडिट स्कोर एवं सिबिल स्कोर को दुरुस्त कर सकते हैं.

इन तरीकों से बेहतर कर सकते हैं सिबिल स्कोर

  1. अपनी क्रेडिट रिपोर्ट चेक करें : CIBIL या देश के अन्य क्रेडिट ब्यूरो से अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की एक कॉपी हासिल करें और किसी भी त्रुटि या विसंगति के लिए उसका सावधानीपूर्वक रिव्यू करें जो आपके स्कोर पर नेगेटिव इंपैक्ट डाल सकती है.
  2. अपने बिलों का समय पर भुगतान करें : पेमेंट हिस्ट्री आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित करने वाले प्रमुख फैक्टर्स में से एक है. अपनी क्रेडिट रिपोर्ट पर नेगेटिव मार्क्स से बचने के लिए क्रेडिट कार्ड बिल, लोन ईएमआई और यूटिलिटी बिल सहित अपने सभी बिलों का भुगतान समय पर करने का प्रयास करें.
  3. क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो कम करें : अपने क्रेडिट कार्ड के बैलेंस अमाउंट को अपनी क्रेडिट लिमिट के सामने कम रखें. अपनी उपलब्ध क्रेडिट लिमिट के 30 फीसदी से अधिक का उपयोग न करें. उच्च क्रेडिट यूज आपके क्रेडिट स्कोर पर नेगेटिव इंपैक्ट डाल सकता है.
  4. मल्टीपल क्रेडिट एप्लीकेशन को अवोएड करें : हर बार जब आप क्रेडिट के लिए आवेदन करते हैं, तो यह आपकी क्रेडिट रिपोर्ट पर एक हार्ड जेनरेट करता है जो अस्थायी रूप से आपके स्कोर को कम कर सकता है.
  5. अलग-अलग क्रेडिट का मिश्रण रखें : क्रेडिट कार्ड, लोन और मॉर्गेज जैसे क्रेडिट प्रकारों का मिश्रण रखने से आपके क्रेडिट स्कोर पर पॉजिटिव इंपैक्ट पड़ता है. हालाँकि, अपने क्रेडिट मिश्रण को बेहतर बनाने के लिए नए अकाउंट खोलने से बचना चाहिए.
  6. अपने क्रेडिट स्कोर को रेगूलरली मोनिटर करें : अपने प्रोग्रेस का आकलन करने के लिए नियमित रूप से अपने क्रेडिट स्कोर पर नजर रखें. कई बैंक और वित्तीय संस्थान अपने ग्राहकों को क्रेडिट स्कोर चेक करने के लिए फ्री सर्विस प्रोवाइड कराते हैं.
  7. ड्यूज का पेमेंट करें : यदि आपके पास कोई खाता है जो बकाया है, तो उन्हें जल्द से जल्द चालू करें और आवश्यक पड़ने पर सेटलमेंट पर बातचीत करने के लिए अपने लेंडर से संपर्क करें.
  8. पुराने अकाउंट्स ओपन रखें : आपके क्रेडिट हिस्ट्री की लंबाई आपके क्रेडिट स्कोर को निर्धारित करने में एक महत्वपूर्ण कारक है. लंबी क्रेडिट हिस्ट्री को प्रदर्शित करने के लिए, पुराने अकाउंट खुले रखें, भले ही आप उनका सक्रिय रूप से उपयोग ना कर रहे हों.
  9. क्रेडिट बिल्डिंग प्रोडक्ट्स को देखें : यदि आपकी क्रेडिट फ़ाइल पतली है या क्रेडिट स्कोर कम है, तो क्रेडिट बिल्डर लोन या सेफ क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने पर विचार करें. ये प्रोडक्ट व्यक्तियों को क्रेडिट स्थापित करने या पुनर्निर्माण करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. यदि आप अभी भी अपने क्रेडिट स्कोर को सुधारने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तो क्रेडिट एडवाइजर या फाइनेंशियल एडवाइजर से सहायता ले सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारतीयों का फेवरेट सरसों का तेल अमेरिका में है बैन, जानें ऐसा क्यों? | Why…| Bigg Boss OTT 3: तुम एल्विश यादव को लड़कियों से….लव के बारे में ये क्या बोल गए… – भारत संपर्क| नीलोफर बनी निकिता, रहमान बना हीरालाल…इंदौर में 20 मुसलमानों की हुई घर वाप… – भारत संपर्क| Raigarh News: मां मंगला की बस ने बाइक सवार तीन लोगों को लिया चपटे…- भारत संपर्क| *206.17 लाख की लागत से बनेगा सीएम कैंप कार्यालय का भवन, सीएम मैडम ने किया…- भारत संपर्क