बॉयफ्रेंड बनना चाहता था फोटोग्राफर, लेकिन पैसों का नहीं हो पा रहा था जुगाड़… – भारत संपर्क

0
बॉयफ्रेंड बनना चाहता था फोटोग्राफर, लेकिन पैसों का नहीं हो पा रहा था जुगाड़… – भारत संपर्क

मध्‍यप्रदेश पुलिस

मध्यप्रदेश के भोपाल से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है.भोपाल के बैरसिया इलाके में एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के कहने पर एक फोटोग्राफर को लूट लिया.पुलिस से कपल और प्लान में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने बताया कि लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के कहने पर एक फोटोग्राफर को कॉल कर शूटिंग के लिए बुलाया और उसके दोस्तों ने रास्ते में ही उसे लूट लिया.
पुलिस ने बताया कि 12 जनवरी को अजय कुशवाह ने बैरसिया थाना प्रभारी अरुण शर्मा को बताया था कि उन्हें किसी लड़की ने कॉल कर के बैरसिया में बर्थडे पार्टी में फोटो खींचने और वीडियो बनाने के लिए बुलाया था.ऐसे में जब उन्होंने लड़की को कॉल करके जगह पुछी तो उसने नरसिंहगढ़ रोड पर पेट्रोल पंप के पास बुलाया. वहां पहुंचने पर एक व्यक्ति मिला,जो फोटोग्राफर को देवलखेडा रोड पर लेकर गया.
घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की शुरू
अजय ने बताया कि देवलखेडा पर कई अन्य लोग मौजूद थे, जिन्होंने उनके साथ मारपीट की और लूटपाट कर ली. युवक ने बताया कि उन लोगों ने बाइक, कैमरे, मोबाइल और वीडियोग्राफर का सामान छीन लिया. मामले की जानकारी मिलते ही बैरसिया थाना प्रभारी अरुण शर्मा और उनकी टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखना शुरू किया.
लूटा गया सामान कर लिया बरामद
सीसीटीवी में उन्हें एक संदिग्ध कार नजर आई, जो घटना के पहले और बाद में वहां से गुजरते हुए दिखी.ऐसे में पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली की आरोपी लूट का सामान बेचने के लिए बैरसिया आ रहे हैं.ऐसे में पुलिस ने जांच शुरू की और घेराबंदी कर लूटा गया सामान व लूटी गई बाइक के साथ-साथ लूट में इस्तेमाल की गई सफेद रंग की कार को बरामद कर लिया.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी अनिकेत ने बताया कि वह फोटोग्राफर बनना चाहता था,लेकिन पैसे न होने की वजह से वह कैमरा नहीं खरीद पा रहा था. ऐसे में उसने एक फोटोग्राफर को लूटने का प्लान बनाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सीरिया में इजराइल के बाद अमेरिका का सीक्रेट ऑपरेशन, इस संगठन के नेता और उसके बेटों को… – भारत संपर्क| जीरा Vs अजवाइन: दिखते हैं एक जैसे, पर पोषक तत्वों में बड़ा फर्क? कौन है ज्यादा…| Viral Video: ट्रैक्टर को बंदे ने जुगाड़ से बनाया रोड रोलर, सड़क पर कलाकारी देख हैरान…| NEET: वियतनाम में 4 लाख रुपये MBBS की Fees, जोहाे के संस्थापक श्रीधर वेम्बू ने…| जसप्रीत बुमराह ने हद कर दी, जडेजा-अंशुल भी कम नहीं, भारतीय गेंदबाजों ने कई … – भारत संपर्क