भाई की साली से करना चाहता था शादी, घर वालों ने कहीं और करवा दिया रिश्ता तो … – भारत संपर्क

0
भाई की साली से करना चाहता था शादी, घर वालों ने कहीं और करवा दिया रिश्ता तो … – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर.
मध्य प्रदेश के अशोकनगर में एक प्रेमी जोड़े ने तेज रफ्तार मालगाड़ी के आगे लेटकर जान दे दी. दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. शादी भी करना चाहते थे. लेकिन जब प्रेमी का रिश्ता कहीं और तय हो गया तो उसने प्रेमिका के साथ मिलकर यह खौफनाक कदम उठा लिया. मामला मुंगावली थानाक्षेत्र के गुन्हेरू-बामोरी रेलवे स्टेशन के पास का है.
रविवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक के पास युवक-युवती के शव क्षत-विक्षत हालत में पड़े हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. मामले की जांच शुरू हुई तो पता चला कि युवक का नाम संजीव था. वह सेहराई थानाक्षेत्र के सिलवारा का रहने वाला था. जबकि, युवती की पहचान सिहोरा निवासी के रूप में हुई.
पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. निकिता संजीव के चचेरे भाई की साली थी. दोनों का अफेयर चल रहा था. जब दोनों ने शादी के लिए घर में मंजूरी मांगी तो उनके परिवार वालों ने मना कर दिया. फिर भी वो दोनों एक दूसरे से मिलते रहते थे. इसी बीच संजीव के घर वालों ने 10 दिन पहले उसका रिश्ता कहीं और तय कर दिया. 28 अप्रैल को शादी भी रख दी गई.
ये भी पढ़ें

साथ मरने का किया फैसला
जब इस बात का पता निकिता को चला तो वह फूट-फूट कर रोने लगी. संजीव भी उससे ही शादी करना चाहता था. उसने निकिता से कहा कि अगर वो उसका नहीं हुआ तो किसी और का भी नहीं होगा. निकिता ने भी कहा कि वो भी उसके अलावा किसी और से शादी नहीं करेगी. दोनों ने फिर तय किया कि अगर साथ जी नहीं सकते, साथ मर तो सकते ही हैं. फिर रविवार की सुबह दोनों गुन्हेरू-बामोरी रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे.
मामले में आगामी जांच जारी
जैसे ही उन्हें ट्रेन के आने की आवाज सुनाई दी तो दोनों पटरी पर साथ में लेट गए. मालगाड़ी वहां से गुजरी और दोनों की कटकर मौत हो गई. बाद में कुछ स्थानीय लोगों ने उनके शवों को देखा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि दोनों के घर वालों से पूछताछ की जा रही है. आगामी कार्रवाई जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बेडरूम में कभी नहीं रखनी चाहिए ये तीन चीजें, हार्वर्ड के डॉक्टर ने बतायी वजह| रिंकू सिंह चाहे कितने भी तूफानी शतक ठोक दीजिए, दुबई में तो पानी ही पिलाना प… – भारत संपर्क|   चोरों ने शिक्षक के घर को बनाया निशाना, नकदी-जेवर समेत एक लाख के सामान पर हाथ किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …| डीजे का सामान गिरने से मासूम की मौत — भारत संपर्क| *जशपुर की बेटी सरस्वती सोरेन ने छुआ सुरों का आकाश, मुख्यमंत्री विष्णुदेव…- भारत संपर्क