अंपायर को ‘सेट’ कर विकेट लेते थे वकार यूनुस, पाकिस्तानी दिग्गज ने खुद कुबूल… – भारत संपर्क

0
अंपायर को ‘सेट’ कर विकेट लेते थे वकार यूनुस, पाकिस्तानी दिग्गज ने खुद कुबूल… – भारत संपर्क

वसीम अकरम (बाएं) और वकार यूनुस (दाएं) ने पाकिस्तान के लिए सैकड़ों विकेट लिए.Image Credit source: X.com
पाकिस्तान क्रिकेट हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन और उसमें पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन इसकी वजह है. पाकिस्तानी टीम तो हारकर बाहर हो गई है लेकिन कुछ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अभी भी टूर्नामेंट का हिस्सा हैं क्योंकि वो इसमें कॉमेंट्री कर रहे हैं. इनमें से ही एक पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और महान तेज गेंदबाजों में से एक वकार यूनुस भी हैं, जिन्होंने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. वकार ने कॉमेंट्री के दौरान बताया कि एक अंपायर को उन्होंने इस तरह सेट किया था कि वो उनके अपील करने पर ही आउट दे देता था.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शनिवार 1 मार्च को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के मैच के दौरान हिंदी कॉमेंट्री में वकार यूनुस ने ये खुलासा किया. असल में चर्चा DRS के इस्तेमाल और इसके फायदे को लेकर चल रही थी. उस दौरान टीवी पर वकार का करियर रिकॉर्ड दिखाया जा रहा था, जिस पर पूर्व पाक गेंदबाज ने कहा था कि अगर उनके वक्त में DRS होता तो विकेटों की संख्या और ज्यादा होती.
अंपायर को कर लिया था सेट
ये चर्चा चल ही रही थी और तभी वकार ने एक ऐसा किस्सा सुनाया, जिसने हैरान कर दिया. वकार ने बताया कि जब वो इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे थे तो उस वक्त एक अंपायर ऐसा भी था, जिसे उन्होंने और पाकिस्तानी गेंदबाजों ने ‘सेट’ कर लिया था. मगर ये कोई फिक्सिंग के जरिए या पैसों के भुगतान के जरिए नहीं किया गया था. असल में वकार ने बताया कि उस अंपायर की एक नई गर्लफ्रेंड थी, जो उनसे प्यार से बातें करती थी.
वकार ने आगे बताया कि बस फिर क्या था, वो और उनके साथी खिलाड़ी भी मैच के दौरान उस अंपायर को छेड़ा करते थे और उनकी गर्लफ्रेंड के स्टाइल में बुलाते रहते थे. वकार ने बताया कि अंपायर को इस तरह की बातें सुनना काफी पसंद था और इसके चलते वो उनके पक्ष में फैसला भी देने लग गया. पाकिस्तानी पेसर ने खुलासा किया कि कई बार ऐसा भी हुआ कि उनके अपील करते ही वो अंपायर तुरंत उंगली उठाकर बल्लेबाज को आउट दे देता था.
विवादों में रही है उपब्धियां
अब वकार के इस खुलासे से उनकी और उनके वक्त के साथी खिलाड़ियों की उपलब्धियां थोड़ा तो सवालों के घेरे में है. हालांकि, ये एक अकेला मामला नहीं है, जिसके चलते पाकिस्तानी गेंदबाजों पर संदेह किया जाता रहा है. रिवर्स स्विंग की शुरुआत के वक्त भी इंग्लिश और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पाकिस्तानी गेंदबाजों को निशाना बनाता था. वहीं इसके बाद भी उन पर गेंद से छेड़छाड़ के आरोप लगते रहे हैं. हालांकि, इसमें कोई दोराय नहीं कि वकार और वसीम अकरम समेत उस दौर के पाकिस्तानी गेंदबाजों में कूट-कूटकर प्रतिभा भरी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक कॉल…और अकाउंट से गायब हुए 13 लाख रुपए, रिटायर्ड एयरफोर्स ऑफिसर से हुई ये… – भारत संपर्क| मंत्रिपरिषद के निर्णय : दिनांक – 02 मार्च 2025 – भारत संपर्क न्यूज़ …| चैंपियंस ट्रॉफी: सेमीफाइनल में टीम इंडिया का क्या होगा? पाकिस्तान की ‘दीपिक… – भारत संपर्क| बेहतरीन एक्टिंग वो है, जहां एक्टिंग ही न हो…बॉबी देओल को लेकर ये क्या बोल गए… – भारत संपर्क| दुल्हन को स्टेज से खींचकर ले गई सहेली, बंद कमरे में कर दी ऐसी हरकत, दूल्हे … – भारत संपर्क