स्वतंत्रता दिवस पर वक्फ बोर्ड का आदेश – मस्जिदों, दरगाहों और…- भारत संपर्क


रायपुर।
छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने 15 अगस्त के अवसर पर एक अहम आदेश जारी किया है। इसके तहत प्रदेश के सभी मस्जिदों, दरगाहों और मदरसों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। वक्फ बोर्ड ने साफ कहा है कि इस साल देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, और इस मौके पर सभी धार्मिक स्थलों के मुख्य द्वार पर तिरंगा लहराना अनिवार्य होगा।
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने अपील करते हुए कहा कि यौमे आजादी – यानी स्वतंत्रता दिवस – देशभक्ति, आपसी एकता और भाईचारे के साथ मनाया जाए। उन्होंने कहा कि भारत सूफी-संतों की धरती है, जहां हर धर्म, जाति, पंथ और समाज के लोग गंगा-जमुनी तहजीब के साथ मिल-जुलकर रहते हैं। इस्लाम भी अपने अनुयायियों को मुल्क से मोहब्बत का संदेश देता है, इसलिए आजादी के इस पर्व पर देश के प्रति प्रेम और कर्तव्य दिखाते हुए ध्वजारोहण करना जरूरी है।
डॉ. राज ने अपने बयान में स्पष्ट कहा कि जो लोग ध्वजारोहण के खिलाफ हैं, वे देशभक्त नहीं बल्कि देशद्रोही हैं, और ऐसे लोगों को देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने प्रदेश के सभी वक्फ से जुड़े धार्मिक स्थलों के जिम्मेदारों से अपील की कि 15 अगस्त को ध्वज फहराने के साथ ही आजादी के महत्व पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें, ताकि नई पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम और देश की एकता-अखंडता का महत्व समझाया जा सके।
आदेश के मुताबिक, 15 अगस्त की सुबह सभी मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद राष्ट्रगान गाया जाएगा। इसके साथ ही उपस्थित लोगों को देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को बनाए रखने की शपथ दिलाई जाएगी।
यह निर्णय राज्यभर में सौहार्द और देशभक्ति का संदेश देने के उद्देश्य से लिया गया है, ताकि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ सरकारी संस्थानों में ही नहीं, बल्कि हर धर्म और समाज में समान उत्साह के साथ मनाया जा सके।
Post Views: 1