भारत की इस दौलत से 10 गुना ज्यादा कैश है वॉरेन बफे के पास,…- भारत संपर्क

0
भारत की इस दौलत से 10 गुना ज्यादा कैश है वॉरेन बफे के पास,…- भारत संपर्क
भारत की इस दौलत से 10 गुना ज्यादा कैश है वॉरेन बफे के पास, रकम जानकर उड़ जाएंगे होश

वारेन बफे (फाइल फोटो)

दुनिया के टॉप अरबपतियों में से एक और शेयर मार्केट में बड़ा निवेश करने वाले वॉरेन बफे के पास कैश का इतना बड़ा भंडार है कि उसके महज 10 प्रतिशत में ही भारत का एक पूरा कैपिटल मार्केट समा जाएगा. जब आप इस रकम के बारे में जानेंगे, तो आपके होश उड़ जाएंगे. वारेन बफे के कैश की हालत ये है कि वो इसे कहां लगाएं, इसे लेकर ही कंफ्यूजन में हैं. वारेन बफे दुनिया के उन शेयर इंवेस्टर्स में से एक हैं जिनके एक इशारे से दुनियाभर के स्टॉक मार्केट में खलबली मच जाती है.

यहां बात हो रही है भारत के म्यूचुअल फंड मार्केट की… देश के शेयर मार्केट में लगातार रिटेल इंवेस्टर्स का निवेश बढ़ रहा है. इसमें भी लोग शेयर मार्केट की तुलना में थोड़ा सुरक्षित माने जाने वाले म्यूचुअल फंड मार्केट में ज्यादा इंवेस्ट कर रहे हैं. लेकिन देश के म्यूचुअल फंड मार्केट में टोटल जितना पैसा लगा है, उससे 10 गुना ज्यादा कैश वारेन बफे के पास है.

भारत के म्यूचुअल फंड मार्केट का पैसा

भारत के म्यूचुअल फंड मार्केट में फरवरी के महीने में लगातार दूसरे महीने लोगों का निवेश बढ़ा है. जनवरी की तुलना में लोगों ने म्यूचुअल फंड मार्केट में 4.82 प्रतिशत अधिक पैसा लगाया है. इस तरह देश की तमाम म्यूचुअल फंड कंपवनियों के पास एसेट अंडर मैनेजमेंट के तौर पर 1.33 लाख करोड़ रुपए की रकम है.

ये भी पढ़ें

एसबीआई म्यूचुअल फंड के पास 25,100 करोड़ रुपए का कैश, तो आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के पाय 21,700 करोड़ और एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के पास 19,000 करोड़ रुपए के एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) हैं.

वारेन बफे के पास भी कैश भंडार

ये हालात भारत की म्यूचुअल फंड कंपनियों का ही नहीं है. वारेन बफे की बर्कशायर हैथवे का कैश भंडार भी 168 अरब डॉलर ( करीब 13.9 लाख करोड़ रुपए) पर पहुंच गया है. अगर भारत के कुल म्यूचुअल फंड मार्केट के हिसाब से तुलना करें, तो उनका कैश भंडार करीब 10 गुनाा अधिक है. इस तरह देखा जाए, तो वारेन बफे की कंपनी का कैश बफर भारत के म्यूचुअल फंड मार्केट को अपने में समाहित कर सकता है.

इन कंपनियों के पास सबसे ज्यादा कैश

ईटी की एक खबर के मुताबिक इंडिया के म्यूचुअल फंड मार्केट में 3 नए फंड हाउस ने एंट्री की है. अभी इन्हीं 3 कंपनियों के पास सबसे बड़ा कैश भंडार है. ये बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड, ओल्ड ब्रिगेड म्यूचुअल फंड और सैमको म्यूचुअल फंड हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मी में बालों और स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी नहीं वरदान से कम, इस तरह करें…| बिलासपुर बंगाली समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया बांग्ला…- भारत संपर्क| नई शिक्षा नीति में शिक्षा के साथ रोजगार भी है और संस्कार भी- भारत संपर्क| विधायक फर्जी लेटर हेड का इस्तेमाल, अपराध दर्ज- भारत संपर्क| एनीमिया पीडि़ता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बच्चों को…- भारत संपर्क